ETV Bharat / state

पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट मामला: सामने आया वीडियो, देखें कैसे आग का गोला बन गया था 8 गुना 10 फीट का कमरा - परशुराम कॉलोनी पानीपत

पानीपत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत (family burnt alive panipat) मामले में वीडियो सामने आया है. वीडियो में कमरे में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. कुछ लोग आग को बुझाते भी नजर आ रहे हैं.

cylinder blast in panipat
पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट मामला
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:15 PM IST

पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट मामला: देखें कैसे आग का गोला बन गया था 8 गुना 10 फीट का कमरा

पानीपत: परशुराम कॉलोनी पानीपत (panipat parshuram colony) में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए थे. पूरी रात सिलेंडर की गैस लीक होने से 8 गुना 10 के कमरे में गैस भर गई. सुबह जब गैस चुल्हा चलाने की कोशिश की गई तो कमरे में आग (cylinder blast in panipat) लग गई. तीन दिन बाद इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कमरे में लगी आग कितनी भयंकर है.

कुछ लोग उस आग को बुझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो कॉलोनी के ही किसी शख्स ने छत से बनाया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चंद सेकेंड में कमरा आग का गोला बन गया. आग बुझाने के लिए कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. लोगों ने आग पर लगातार पानी की बाल्टियां फेंकी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद कुछ लोग नजदीक ही फैक्टरी से दो फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लेकर आए.

जिससे आग को बुझाया गया था. आग बुझते ही सबसे पहले कमरे के भीतर रखा गैस सिलेंडर कंबल में लपेट कर छत से नीचे खाली प्लॉट में लगे रेत के ढेर पर फेंका गया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इस आगजनी में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल (family burnt alive panipat) चुके थे. मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल थे. बच्चों में 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल

मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50 साल), उसकी पत्नी अफरोजा (46 साल), बड़ी बेटी इशरत खातुन (18 साल), रेशमा (16 साल), अब्दुल शकूर (10 साल) और अफान (7 साल) के रूप में हुई. DSP धर्मबीर खर्ब ने बताया था कि सिलेंडर से गैस लीकेज हुई है. जैसे ही उन्होंने चाय बनाने के लिए आग जलाने की कोशिश की, तो धमाके से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि किसी को हिलने का मौका तक नहीं मिला. परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए.

पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट मामला: देखें कैसे आग का गोला बन गया था 8 गुना 10 फीट का कमरा

पानीपत: परशुराम कॉलोनी पानीपत (panipat parshuram colony) में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए थे. पूरी रात सिलेंडर की गैस लीक होने से 8 गुना 10 के कमरे में गैस भर गई. सुबह जब गैस चुल्हा चलाने की कोशिश की गई तो कमरे में आग (cylinder blast in panipat) लग गई. तीन दिन बाद इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कमरे में लगी आग कितनी भयंकर है.

कुछ लोग उस आग को बुझाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. ये वीडियो कॉलोनी के ही किसी शख्स ने छत से बनाया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चंद सेकेंड में कमरा आग का गोला बन गया. आग बुझाने के लिए कई लोगों ने कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. लोगों ने आग पर लगातार पानी की बाल्टियां फेंकी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद कुछ लोग नजदीक ही फैक्टरी से दो फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर लेकर आए.

जिससे आग को बुझाया गया था. आग बुझते ही सबसे पहले कमरे के भीतर रखा गैस सिलेंडर कंबल में लपेट कर छत से नीचे खाली प्लॉट में लगे रेत के ढेर पर फेंका गया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. इस आगजनी में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल (family burnt alive panipat) चुके थे. मृतकों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल थे. बच्चों में 2 लड़कियां और 2 लड़के शामिल थे.

ये भी पढ़ें- पानीपत में सिलेंडर ब्लास्ट: परिवार के 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में पति पत्नी और चार बच्चे शामिल

मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50 साल), उसकी पत्नी अफरोजा (46 साल), बड़ी बेटी इशरत खातुन (18 साल), रेशमा (16 साल), अब्दुल शकूर (10 साल) और अफान (7 साल) के रूप में हुई. DSP धर्मबीर खर्ब ने बताया था कि सिलेंडर से गैस लीकेज हुई है. जैसे ही उन्होंने चाय बनाने के लिए आग जलाने की कोशिश की, तो धमाके से आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि किसी को हिलने का मौका तक नहीं मिला. परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.