पानीपत: पानीपत में कल देर शाम एंजल मॉल की छत से दो बच्चे गिर कर बुरी तरह घायल हो गये. घायल बच्चों में से एक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं दूसरे बच्चे का सिविल अस्पताल में इलाज हो रहा है.
कैसे हुआ हादसा?: पानीपत के सेक्टर 12 में एंजल मॉल है. कल देर शाम दो बच्चे किसी तरह मॉल के छत पर पहुंच गये. दोनों बच्चे किसी तरह मॉल के छत पर तो पहुंच गये लेकिन छत से उतर नहीं पा रहे थे. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बच्चों ने आने जाने वाले लोगों से मदद की गुहार भी लगायी. स्थानीय लोगों ने बच्चों को उतारने के लिए प्रयास भी शुरू कर दिया. लेकिन इसी बीच दोनों बच्चों का संतुलन बिगड़ गया और वे चालीस फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गये. ज्यादा ऊंचाई से गिरने के कारण वे बुरी तरह घायल हो गये. घायल बच्चों को इलाज के लिए तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की हालत ज्यादा गंभीर थी जिसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पुलिस का क्या कहना है?: पानीपत के चांदनीबाग थाना एसएचओ इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि घटना देर शाम की है. उन्हें जानकारी मिली कि सेक्टर 12 के एंजेल मॉल से दो बच्चे गिर गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बता चला है कि बच्चे कबूतर पकड़ने के लिए मॉल के छत पर गये थे. दोनों बच्चे छत पर कैसे पहुंचे, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है. बच्चों के नाम लव और जोयेश है. लव की उम्र बारह साल है और जोयेश की उम्र तेरह साल है. दोनों बच्चे बाल्मीक बस्ती गंगापुरी रोड के रहने वाले हैं. घायल बच्चों में से लव की हालत ज्यादा नाजुक है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में चलती गाड़ी के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत की आशंका, सेना की थी गाड़ी