ETV Bharat / state

किडनैप बच्चे को खोजने के लिए एसपी ने लगा दी जिले की 70 फीसदी फोर्स, 48 घंटे में बच्चा बरामद - Panipat Railway Colony

थाना पुराना औद्योगिक पानीपत के अंतर्गत बत्रा कॉलोनी से पिछले रविवार को अपहरण (Child Kidnapped in Panipat Batra Colony) किये गये 4 वर्षीय बच्चे को पानीपत पुलिस ने 48 घंटे में बरामद कर लिया. जिला एसपी ने बच्चे को बरामद करने के लिए जिले की 70 फीसदी फोर्स लगा दी. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पानीपत में बच्चे का अपहरण
पानीपत में बच्चे का अपहरण
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 6:50 PM IST

पानीपत: थाना पुराना औद्योगिक पानीपत (Thana Old Industrial Panipat) में बतरा कॉलोनी निवासी द्रोपदी पत्नी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके दो बच्चे हैं. 6 नवम्बर को 4 वर्षीय बड़ा बेटा नितिन घर के बाहर गली में खेल रहा था. वो छोटे बेटे को संभाल रही थी. बेटे नितिन को कोई अज्ञात महिला अपहरण करके ले गई. द्रोपदी की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने अपह्रत बच्चे और आरोपी महिला की क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी गई.

पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन (Panipat SP Shashank Kumar Sawan) के संज्ञान में ये मामला आते ही उन्होंने थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी सहित सभी सीआईए प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए. पुलिस की पांच टीमें डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में अपह्रत बच्चे व आरोपी महिला की तलाश में जुट गईं. कॉलोनी में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया. सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्चे का हाथ पकड़कर उसे ले जाते हुए दिखी.

मंगलवार अल सुबह सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में कॉम्बिंग के निर्देश दिए गये. जिले की 70 प्रतिशत पुलिस फोर्स सुबह से ही जिले में सभी बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों सहित सभी प्रमुख जगहों पर लोगों को मोबाइल में बच्चे व आरोपी महिला की फोटो दिखाकर तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान सीआईए टू और थाना पुराना औद्योगिक की संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग के दौरान रेलवे कॉलोनी (Panipat Railway Colony) में रेलवे मजदूर यूनियन ब्रांच के पीछे पहुंची.

पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान आरोपी महिला बच्चे को गोद में लेकर भीख मांगते हुए दिखाई दी. पुलिस टीम ने अपह्रत 4 वर्षीय नितिन को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी पहचान रीना मुंडा, निवासी लखीमपुर आसाम के रूप में बताई.

डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में आरोपी महिला रीना मुंडा से खुलासा हुआ कि वह दो साल से पानीपत में अलग-अलग जगह पर रह रही है और शराब पीने की आदी है. वो भीख मांगकर गुजारा करती है. उसने भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. महिला ने पुलिस से कहा कि बच्चे को गोद में देखकर लोग आसानी से भीख दे देते हैं. इसीलिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में ले जाती दिखी महिला

पानीपत: थाना पुराना औद्योगिक पानीपत (Thana Old Industrial Panipat) में बतरा कॉलोनी निवासी द्रोपदी पत्नी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके दो बच्चे हैं. 6 नवम्बर को 4 वर्षीय बड़ा बेटा नितिन घर के बाहर गली में खेल रहा था. वो छोटे बेटे को संभाल रही थी. बेटे नितिन को कोई अज्ञात महिला अपहरण करके ले गई. द्रोपदी की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में आईपीसी की धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने अपह्रत बच्चे और आरोपी महिला की क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी गई.

पानीपत एसपी शशांक कुमार सावन (Panipat SP Shashank Kumar Sawan) के संज्ञान में ये मामला आते ही उन्होंने थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी सहित सभी सीआईए प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए. पुलिस की पांच टीमें डीएसपी संदीप कुमार के नेतृत्व में अपह्रत बच्चे व आरोपी महिला की तलाश में जुट गईं. कॉलोनी में आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक किया गया. सीसीटीवी कैमरे में एक महिला बच्चे का हाथ पकड़कर उसे ले जाते हुए दिखी.

मंगलवार अल सुबह सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्जों को क्षेत्र में कॉम्बिंग के निर्देश दिए गये. जिले की 70 प्रतिशत पुलिस फोर्स सुबह से ही जिले में सभी बस अड्डे और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों सहित सभी प्रमुख जगहों पर लोगों को मोबाइल में बच्चे व आरोपी महिला की फोटो दिखाकर तलाश में जुटी हुई थी. इसी दौरान सीआईए टू और थाना पुराना औद्योगिक की संयुक्त टीम ने कॉम्बिंग के दौरान रेलवे कॉलोनी (Panipat Railway Colony) में रेलवे मजदूर यूनियन ब्रांच के पीछे पहुंची.

पुलिस की कॉम्बिंग के दौरान आरोपी महिला बच्चे को गोद में लेकर भीख मांगते हुए दिखाई दी. पुलिस टीम ने अपह्रत 4 वर्षीय नितिन को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी महिला ने अपनी पहचान रीना मुंडा, निवासी लखीमपुर आसाम के रूप में बताई.

डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में आरोपी महिला रीना मुंडा से खुलासा हुआ कि वह दो साल से पानीपत में अलग-अलग जगह पर रह रही है और शराब पीने की आदी है. वो भीख मांगकर गुजारा करती है. उसने भीख मांगने के लिए बच्चे का अपहरण किया था. महिला ने पुलिस से कहा कि बच्चे को गोद में देखकर लोग आसानी से भीख दे देते हैं. इसीलिए उसने बच्चे का अपहरण कर लिया.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहे 4 साल के बच्चे का अपहरण, CCTV में ले जाती दिखी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.