ETV Bharat / state

सड़क से सदन तक गूंजा पानीपत फिल्म के विरोध का मामला, महाराजा सूरजमल के किरदार पर आपत्ति - बीजेपी सांसद संजय भाटिया करनाल

करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. सांसद संजय भाटिया ने इसे ज्वलंत मुद्दा बताया और महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने की बात कही.

Panipat film in parliament
पानीपत फिल्म का पोस्टर
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 5:48 PM IST

चंडीगढ़: पानीपत फिल्म पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जाट समुदाय महाराजा सूरजमल के किरदार को लेकर विरोध कर रहे हैं. उनके मुताबिक महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत ढंग से दिखाया गया है. महाराजा सूरजमल के चरित्र को लेकर जाटों ने चेतावनी भी दी है. सड़क से सदन तक ये मुद्दा गरमाता जा रहा है.

बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. सांसद संजय भाटिया ने इसे जवलंत मुद्दा बताया और महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि फिल्मों में महापुरुषों और वीरों के जीवन को गलत तरीके से दिखाने पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सड़क से सदन तक गूंजा पानीपत फिल्म के विरोध का मामला

जाट समुदाय कर रहा है पानीपत फिल्म का विरोध
राजा सुरजमल को किरदार को लेकर हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में फिल्म पानीपत का विरोध हो रहा है. फिल्म से राजा सूरजमल के बारे में दिखाए गए किरदार को हटाने की मांग तेजी से उठ रही है. जाट संगठनों और कुछ खापों ने भी इस पर विरोध दर्ज करते हुए इसको फिल्म से हटाने की मांग की है.

इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई- सांसद
करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और कहा कि फिल्मकार, इतिहासकार जानते हैं कि सूरजमल कितने वीर, दयालु और देशभक्त थे. वो कभी युद्ध नहीं हारे थे. संजय भाटिया ने कहा कि उनका जन्म पानीपत में हुआ है.

'इतिहास में मराठों का महत्वपूर्ण योगदान'
संजय भाटिया ने कहा कि इतिहास में मराठों का जो भी योगदान रहा हो, लेकिन पानीपत में काला अम्ब मराठों की वीरता का प्रतीक है और हर साल 14 जनवरी को शौर्य दिवस कर तौर पर मनाया जाता है. सांसद ने कहा कि महापुरुषों ओर वीरों के जीवन से छेड़छाड़ करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे.

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने की निंदा
सूबे की महिला राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस मामले में कहा कि महाराजा सूरजमल महान थे. जिस तरह से फिल्म में उनका गलत चित्रण किया है. वो उसकी निंदा करती हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत फिल्म का विरोध जारी, अखिल भारतीय जाट समिति ने की बैन की मांग

बिजली मंत्री ने भी किया विरोध
बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि माधवराज सिंधिया ने सिरसा में उनके एक कार्यक्रम में लाखों की भीड़ में कहा था कि जाटों के मराठाओं के साथ अच्छे संबंध थे. जब पानीपत के युद्ध में मराठे घिर गए थे तो जाटों ने उनकी महिलाओं को सम्मान के साथ ग्वालियर पहुंचाया था. रंजीत चौटाला ने कहा कि फिल्म की कहानी को दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जाता रहा है.

चंडीगढ़: पानीपत फिल्म पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जाट समुदाय महाराजा सूरजमल के किरदार को लेकर विरोध कर रहे हैं. उनके मुताबिक महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत ढंग से दिखाया गया है. महाराजा सूरजमल के चरित्र को लेकर जाटों ने चेतावनी भी दी है. सड़क से सदन तक ये मुद्दा गरमाता जा रहा है.

बीजेपी सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा
करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया. सांसद संजय भाटिया ने इसे जवलंत मुद्दा बताया और महाराजा सूरजमल के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि फिल्मों में महापुरुषों और वीरों के जीवन को गलत तरीके से दिखाने पर कार्रवाई होनी चाहिए.

सड़क से सदन तक गूंजा पानीपत फिल्म के विरोध का मामला

जाट समुदाय कर रहा है पानीपत फिल्म का विरोध
राजा सुरजमल को किरदार को लेकर हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई हिस्सों में फिल्म पानीपत का विरोध हो रहा है. फिल्म से राजा सूरजमल के बारे में दिखाए गए किरदार को हटाने की मांग तेजी से उठ रही है. जाट संगठनों और कुछ खापों ने भी इस पर विरोध दर्ज करते हुए इसको फिल्म से हटाने की मांग की है.

इतिहास से छेड़छाड़ करने वालों पर हो कार्रवाई- सांसद
करनाल से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने लोकसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और कहा कि फिल्मकार, इतिहासकार जानते हैं कि सूरजमल कितने वीर, दयालु और देशभक्त थे. वो कभी युद्ध नहीं हारे थे. संजय भाटिया ने कहा कि उनका जन्म पानीपत में हुआ है.

'इतिहास में मराठों का महत्वपूर्ण योगदान'
संजय भाटिया ने कहा कि इतिहास में मराठों का जो भी योगदान रहा हो, लेकिन पानीपत में काला अम्ब मराठों की वीरता का प्रतीक है और हर साल 14 जनवरी को शौर्य दिवस कर तौर पर मनाया जाता है. सांसद ने कहा कि महापुरुषों ओर वीरों के जीवन से छेड़छाड़ करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे.

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने की निंदा
सूबे की महिला राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने इस मामले में कहा कि महाराजा सूरजमल महान थे. जिस तरह से फिल्म में उनका गलत चित्रण किया है. वो उसकी निंदा करती हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत फिल्म का विरोध जारी, अखिल भारतीय जाट समिति ने की बैन की मांग

बिजली मंत्री ने भी किया विरोध
बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि माधवराज सिंधिया ने सिरसा में उनके एक कार्यक्रम में लाखों की भीड़ में कहा था कि जाटों के मराठाओं के साथ अच्छे संबंध थे. जब पानीपत के युद्ध में मराठे घिर गए थे तो जाटों ने उनकी महिलाओं को सम्मान के साथ ग्वालियर पहुंचाया था. रंजीत चौटाला ने कहा कि फिल्म की कहानी को दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जाता रहा है.

Intro:एंकर -
महाराजा सूरजमल के चरित्र को फ़िल्म पानीपत में दर्शाए जाने का विरोध लगातार चल रहा है । जाटों की तरफ से इसको लेकर दी गई चेतावनी के बीच ये मुद्दा लोक सभा मे भी गुंजा जहां करनाल से सांसद संजय भाटिया ने इसे जवलंत मुद्दा बताते हुए सूरज मल के चरित्र को गलत तरीके से फिल्माए जाने के चित्रण को फिल्म से निकाले जाने के साथ ही फिल्मों में महापुरुषों और वीरों के जीवन को गलत तरीके से दिखाने पर कार्यवाही की मांग भी की है । इस बीच हरियाणा के मंत्रियों ने इसका खंडन करते हुए कहा कि फिल्मी कहानियों के चलते इतिहास से छेड़छाड़ कर दी जाती है जो ठीक नही है । Body:वीओ -
पानीपत फ़िल्म में राजा सूरजमल के बारे में गलत जानकरी पेश करने का हरियाणा , राजस्थान समेत उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है । फ़िल्म से राजा सूरजमल के बारे में दिखाए गए चित्रण को हटाए जाने की मांग तेजी से उठ रही है । जाट संगठनों और कुछ खापों ने भी इस पर विरोध दर्ज करते हुए इसको फ़िल्म से हटाने की मांग की है । इसी बीच करनाल से सांसद संजय भाटिया ने इसको लोकसभा में उठाते हुए इसे ज्वलंत मुद्दा बताया है , उन्होंने लोक सभा मे कहा कि फिल्मकार इतिहासकार बने रहे जबकि जिन्हें इतिहास के बारे में जनकरी है वो जानते है कि सूरजमल कितने वीर , दयालु ओर देश भक्त थे और कभी युद्ध नही हारे थे । संजय भाटिया ने कहा कि उनका जन्म पानीपत में हुआ है। इतिहास में मराठों के युद्ध के के जो भी परिणाम रहे मगर वहां काला अम्ब के नाम से मराठो की वीरता का प्रतीक है और साल 14 जनवरी को शौर्य दिवस कर तोर पर मनाया जाता है । उन्होंने कहा की इस तरह से महापुरुषों ओर वीरों के जीवन से छेड़छाड़ करने वालो पर सरकार से कार्यक्रवहीँ की मांग करते है ।
संजय भाटिया स्पीच
वीओ -
वहीं महिला मंत्री कमलेश ढांडा ने इस मामले में कहा कि महाराजा सूरजमल महान थे । जिस तरह से गलत चित्रण किया है उसकी निंदा करती है ।
बाइट - कमलेश ढांडा , महिला एवं बाल विकास मंत्री
वीओ -
वहीं बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा कि माधवराज सिंधिया ने सिरसा में उनके एक कार्यक्रम में लाखों की भीड़ में कहा था कि जाटों के मराठाओ के साथ अच्छे संबंध थे जब पानीपत के युद्ध मे मराठे घिर गए थे तो जाटों ने उनकी महिलाओं को सम्मान के साथ ग्वालियर पहुचाया था । रंजीत चौटाला ने कहा कि फ़िल्म की कहानी को दिखाने के लिए इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाया जाता रहा है । मोहमद शाह अब्दाली , मोहमद गोरी ओर गजनवी की सेनाओं को पानीपत में रोका थ ये इलाका हमेशा जाटों का रहा है ।
बाइट - रंजीत चौटाला , बिजली मंत्री Conclusion:वीओ -
गौरतलब है कि फ़िल्म पानीपत को लेकर विरोध बढ़ रहा है और जाट संगठन भी इसको हटाने की मांग कर रहे है । ये मुद्दा लोक सभा मे भी गूंज रहा है । लोकसभा में भी चित्रण को हटाए जाने की मांग उठने लगी है । अब इसको लेकर दी जा रही चेतावनी आने वाले समय मे चिंताएं बढ़ा सकती है । ऐसे में इस मामले के लोकसभा में उठने के बाद कितनी गंभीरता दिखाई जाएगी ये देखना होगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.