पानीपत: भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी इस कानून के समर्थन में लोगों को अपने साथ जोड़ कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के समर्थन की अपील की कर रही है.
जनता को किया जागरूक
बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस कानून को लेकर देश में गलत भ्रम फैलाया जा रहा है. इस कानून की सही जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जा रही है. आमजन तक कानून की सच्चाई बताने और प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए आज पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायक महिपाल ढांडा के साथ बिचपड़ी मंडल में दुकानदारों को पंपलेट बांटकर नागरिकता संशोधन बिल के बारे में जागृत किया.
इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया से रूबरू होते हुए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कानून देश हित में है जिसका आज पूरा देश समर्थन कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान और बंग्लादेश में अल्पसंख्यकों की संख्या 23 फीसदी थी. लेकिन अब घट कर 3 फीसदी हो गई है.
सीएए के समर्थन में मिसकॉल करवाई
उन्होंने बिचपड़ी के लोगों से नंबर पर मिसकॉल करवाकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन करवाया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कानून की जानकारी पहुंचाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले सीबीआई कोर्ट में हुई सुनवाई, राम रहीम हुआ वीसी के जरिए पेश