ETV Bharat / state

25 रुपये के एंटीबॉडी इंजेक्शन को रेमडेसिविर बताकर 25 हजार में बेच रहा था गिरोह, मास्टर माइंड सहित 3 गिरफ्तार - पानीपत ताजा खबर

कोरोना काल में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए मारा-मारी चल रही थी तो उस वक्त ऐसे कई लोग थे जो आपदा के इस दौर को भी अफसर में बदल रहे थे. पानीपत पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 25 रुपये के एंडीबॉडी इंजेक्शन को रेमडेसिविर बताकार बेचा है.

Fake Remdesivir Injection panipat
25 रुपये के एंटीबॉडी इंजेक्शन को रेमडेसिविर बताकर 25 हजार में बेच रहा था गिरोह, मास्टर माइंड सहित 3 गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 5:01 PM IST

पानीपत: 25 रुपये के एंडीबॉडी इंजेक्शन का लेबल बदलकर उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection) के नाम पर 25 हजार का बेचने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस के गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक गिरोह का सरगना भी है. पानीपत सीआईए थ्री की टीम पहले ही इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 47 लाख रुपये भी बरादम किए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बड़ी तो उतर प्रदेश के रहने वाले फार्मासिस्ट ने पंचकूला की एक कंपनी से 25 रुपये प्रति इंजेक्शन की कीमत के 12,000 एंटीबॉडी इंजेक्शन खरीदे. इसके बाद उन इंजेक्शनों को पानी के टब में डाला गया ताकि उनका लेबल उतर सके.

ये भी पढ़िए: दूसरी लहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कोरोना फ्री होने वाला है हरियाणा का ये जिला

चूंकि मुख्य आरोपी एक फार्मासिस्ट था तो उसनें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का रेपर प्रिंट करा लिए थे. जिसके बाद इन रेपरों को एंटीबॉडी इजेक्शन पर चिपका दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यो के मेडिकल स्टोर्स पर ये नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे गए, जो असल में एंटीबॉडी इजेक्शन थे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन 7 गांव में नहीं पहुंच पाई कोरोना की दूसरी लहर, जानिए ग्रामीणों के देसी तौर-तरीके

उन्होंने बताया कि जब इस गैंग के कुछ लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था जब पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पंजाब के रोपड़ जिले की भाखड़ा नदी में इन इजेक्शनों को बहा दिया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.

पानीपत: 25 रुपये के एंडीबॉडी इंजेक्शन का लेबल बदलकर उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन (Fake Remdesivir Injection) के नाम पर 25 हजार का बेचने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस के गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन आरोपियों में से एक गिरोह का सरगना भी है. पानीपत सीआईए थ्री की टीम पहले ही इस गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 47 लाख रुपये भी बरादम किए हैं.

मामले की जानकारी देते हुए पानीपत के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार आनंद ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में जब रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बड़ी तो उतर प्रदेश के रहने वाले फार्मासिस्ट ने पंचकूला की एक कंपनी से 25 रुपये प्रति इंजेक्शन की कीमत के 12,000 एंटीबॉडी इंजेक्शन खरीदे. इसके बाद उन इंजेक्शनों को पानी के टब में डाला गया ताकि उनका लेबल उतर सके.

ये भी पढ़िए: दूसरी लहर की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कोरोना फ्री होने वाला है हरियाणा का ये जिला

चूंकि मुख्य आरोपी एक फार्मासिस्ट था तो उसनें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर पहले ही रेमडेसिविर इंजेक्शन का रेपर प्रिंट करा लिए थे. जिसके बाद इन रेपरों को एंटीबॉडी इजेक्शन पर चिपका दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तर भारत के कई राज्यो के मेडिकल स्टोर्स पर ये नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचे गए, जो असल में एंटीबॉडी इजेक्शन थे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन 7 गांव में नहीं पहुंच पाई कोरोना की दूसरी लहर, जानिए ग्रामीणों के देसी तौर-तरीके

उन्होंने बताया कि जब इस गैंग के कुछ लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था जब पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने पंजाब के रोपड़ जिले की भाखड़ा नदी में इन इजेक्शनों को बहा दिया था. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. अब पुलिस ने इस गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 4, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.