पानीपत: हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एडीजीपी पानीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा प्रदेश को देश का पहला ऐसा राज्य बताया जहां पुलिस लाइन में अच्छे घरों की व्यवस्था है. उन्होंने जेलों को और बेहतर और आधुनिक बनाने की बात भी कही.
एडीजीपी आरसी मिश्रा ने कहा कि हरियाणा के सभी पुलिस लाइनों में अच्छी गुणवत्ता के घर हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के सभी थानों को आधुनिक सुविधा प्रदान कर रहे हैं और प्रदेश में कई नए थाने बन चुके हैं और कई बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि थानों के साथ पुलिस लाइन को भी आधुनिक बनाया जा रहा है.
इसके साथ ही एडीजीपी ने ये भी कहा कि प्रदेश के हर जिले की पुलिस लाइन में डीएवी स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल खोलने का मकसद केवल एक है कि मुलाजिम के बच्चों को अच्छी शिक्षा देना है. प्रदेश में जहां हमारे पास जमीन नहीं है वो जमीन खरीद कर नए थाने बनाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: गोहाना में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
एडीजीपी मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी जेलों का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है. जल्दी रोहतक में एक और आधुनिक जेल शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय-समय पर उच्च अधिकारी और पुलिस अधीक्षक औचक निरीक्षण भी करते हैं.