पानीपत: सिविल अस्पताल में ओपीडी की पर्ची बनवाने को लेकर महिला गार्ड पर 100 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे. महिला का आरोप है कि वो सुबह सिविल अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आए थी. वहां पर महिला गार्ड ने जल्दी नंबर लगवाने को लेकर 100 रुपये की मांग की.
जिसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया. भारत नगर की रहने वाली महिला चोट लगने के कारण इलाज करवाने के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में आई थी. जहां पर ओपीडी में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थी और महिला का आरोप है कि ड्यूटी कर रही महिला गार्ड ने उन्हें जल्दी नंबर लगवाने के चलते पैसों की मांग की.
ये भी पढ़ें- जहरीली शराब मामला: SIT ने सौंपी रिपोर्ट, मिथाइल अल्कोहल बना मौत का कारण
महिला का आरोप है कि महिला गार्ड ने उससे कहा कि वो अस्पताल की ओपीडी से बाहर आकर पैसे दे. क्योंकि अंदर कैमरे लगे हुए हैं. इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा किया. वहीं मामले को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों ही महिलाओं को शांत किया. बड़ी बात ये है कि आरोपी महिला गार्ड पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.