ETV Bharat / state

Panipat News: जब सारी दुनिया योग कर रही थी....आप कार्यकर्ता गढ्ढों में क्या कर रहे थे !

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पानीपत में अनोखा प्रदर्शन किया. टूटी हुई सड़क के गड्ढों में आप कार्यकर्ताओं ने योग किया.

aap workers protest in panipat
aap workers protest in panipat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jun 21, 2023, 4:05 PM IST

पानीपत में आप कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन

पानीपत: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर पानीपत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सनौली रोड पानीपत की टूटी हुई सड़क के गड्ढों में बैठकर योग किया. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि पानीपत-हरिद्वार रोड कई सालों से टूटा हुआ है. अब इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. रोड टूटने की वजह से यहां रोजाना हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील

उन्होंने कहा कि रोड टूटने की वजह से आमजन परेशान हैं. वो कई बार इस रोड को बनाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. आम आदमी पार्टी की तरफ से कई बार धरना भी दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन और विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है. मानसून नजदीक है. अगर वक्त रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो ये रास्ता और भी खतरनाक हो सकता है.

राकेश चुघ ने कहा कि पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान यहां से लाखों कांवड़िए इन गड्ढों और गंदे पानी से होकर गुजरे, इससे उनकी आस्था को तो ठेस पहुंची ही. इसके साथ देश का नाम भी खराब हुआ. उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से इस सड़क को नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से ये सड़क टूट कर अब गड्ढे का रूप धारण कर चुकी है. राकेश चुघ ने कहा कि इसलिए इस बार हमने सड़क पर बने इन गड्ढों में योग किया है, ताकि सरकार और प्रशासन की आंखें खुल सके.

ये भी पढ़ें- AAP का चंडीगढ़ में अनोखा प्रदर्शन, अपनी गाड़ियों पर लगाए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मालिक ने बताया की सनौली रोड के हालात किसी से छुपे नहीं है. जिस तरह के हालात हैं बड़ी शर्म की बात है. कई सालों से पानीपत हरिद्वार रोड खराब पड़ा है. इसकी हालत दिन ब दिन और खस्ता होती जा रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अधिकारियों और अवगत करवाया गया, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

पानीपत में आप कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन

पानीपत: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर पानीपत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सनौली रोड पानीपत की टूटी हुई सड़क के गड्ढों में बैठकर योग किया. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने बताया कि पानीपत-हरिद्वार रोड कई सालों से टूटा हुआ है. अब इस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. रोड टूटने की वजह से यहां रोजाना हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023: राज्य स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में CM मनोहर लाल ने जनता से की ये अपील

उन्होंने कहा कि रोड टूटने की वजह से आमजन परेशान हैं. वो कई बार इस रोड को बनाने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. आम आदमी पार्टी की तरफ से कई बार धरना भी दिया जा चुका है, लेकिन प्रशासन और विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है. मानसून नजदीक है. अगर वक्त रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो ये रास्ता और भी खतरनाक हो सकता है.

राकेश चुघ ने कहा कि पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान यहां से लाखों कांवड़िए इन गड्ढों और गंदे पानी से होकर गुजरे, इससे उनकी आस्था को तो ठेस पहुंची ही. इसके साथ देश का नाम भी खराब हुआ. उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से इस सड़क को नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से ये सड़क टूट कर अब गड्ढे का रूप धारण कर चुकी है. राकेश चुघ ने कहा कि इसलिए इस बार हमने सड़क पर बने इन गड्ढों में योग किया है, ताकि सरकार और प्रशासन की आंखें खुल सके.

ये भी पढ़ें- AAP का चंडीगढ़ में अनोखा प्रदर्शन, अपनी गाड़ियों पर लगाए 'मोदी हटाओ देश बचाओ' के पोस्टर

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखबीर मालिक ने बताया की सनौली रोड के हालात किसी से छुपे नहीं है. जिस तरह के हालात हैं बड़ी शर्म की बात है. कई सालों से पानीपत हरिद्वार रोड खराब पड़ा है. इसकी हालत दिन ब दिन और खस्ता होती जा रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से अधिकारियों और अवगत करवाया गया, लेकिन किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

Last Updated : Jun 21, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.