पानीपत: समालखा गांव में मंगलवार देर शाम दो दिन से लापता लड़की का शव मिलने (girl murdered in Panipat) से इलाके में सनसनी फैल गई. लड़की का शव मनाना गांव के स्टेडियम के पास से बरामद हुआ. 2 दिन से लापता होने पर लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसपर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
मंगलवार को लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है. बता दें कि लड़की के मुंह में पत्थर के टुकड़े भी बरामद हुए है. वहीं मामले की संगीनता को देखते हुए पानीपत एसपी ने आरोपियों की जानकारी देने पर पचास हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया है. साथ ही पुलिस की कई टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: पुलिस की मुखबरी करने पर युवक को किया किडनैप, नंगा कर बनाई वीडियो
दो दिन से ग्रामीण बच्ची की तलाश कर रहे थे. मृतका के परिजनों ने बताया कि मनाना गांव में रविवार को भंडारा लगाया गया. जहां वो प्रसाद लेने गए थे. उनकी बेटी भी सुबह वहां गई थी. शाम तक लोगों ने उसे मंदिर के पास खेलते हुए देखा. एकाएक वह लापता हो गई और रात तक घर नहीं आई.
बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि लाल रंग की बाइक पर कोई उसे ले गया था. उसके बाद से कुछ पता नहीं चला. बाइक सवार ने मास्क पहना हुआ था. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. साथ ही आरोपियों पर 50 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित कर दिया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP