ETV Bharat / state

गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर पानीपत में तैयारियां शुरू, तैयार हुआ भव्य पंडाल - तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर पानीपत में कार्यक्रम

सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर आगामी रविवार को पानीपत में एक भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट के मंत्री, नेता प्रतिपक्ष समेत प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के नेता और संत समाज के लोग शिरकत करेंगे

Guru Tegh Bahadur Birth Anniversary
गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को पानीपत में तैयारियां शुरू, तैयार हुआ भव्य पंडाल
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Apr 22, 2022, 12:29 PM IST

पानीपत: गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर रविवार 24 तारीख को पानीपत में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस आयोजन में 1 लाख से अधिक संगत के पहुंचने का अनुमान है. 60 एकड़ से भी बड़े मैदान में 2 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल लगाया गया है. देशभर से रागी और ढाडी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए स्वर्ण मंदिर सरोवर से पवित्र जल भी लाया गया है.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी तमाम कैबिनेट, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के नेता और संत समाज के लोग शिरकत करेंगे. गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर पानीपत में सफाई अभियान शुरू हो चुका है. सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जिला उपायुक्त सुनील सारवान शुक्रवार को सफाई अभियान में शामिल हुए.

कार्यक्रम में पहुंचेंगे विश्वविख्यात रागी और ढाडी- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विश्वविख्यात रागी और ढाडी पहुंचेंगे. पंथ के सिरमौर रागी भाई चमनजीत सिंह जी लाल, भाई बलविंदर सिंह रंगीला जी, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जी, भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वाले इस अवसर पर शिकरत करेंगे. वहीं ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर जी भी पहुंचकर अमृतमयी कीर्तन, गुरूमत प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे.

ये भी पढ़ें-गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह, सीएम ने पोस्टर का किया लोकार्पण

गुरु तेगबहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश ही नहीं देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद जनसभाओं व अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार के मंत्री भी इस कार्यक्रम का न्योता शहर-शहर पहुंचकर दे रहे हैं. कार्यक्रम को भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

गुरु का लंगर चलेगा अटूट- पानीपत के सेक्टर-13, 17 में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के लिए 60 एकड़ से अधिक जगह में मंच व श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह तैयार की गई है. इस कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर चलेगा. लंगर की सेवा संत-महापुरुष एवं क्षेत्रीय संगत करेगी. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. संत समाज और अन्य संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेकर हरियाणा पहुंचा प्रदेश सरकार का दल

पानीपत: गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व पर रविवार 24 तारीख को पानीपत में भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस आयोजन में 1 लाख से अधिक संगत के पहुंचने का अनुमान है. 60 एकड़ से भी बड़े मैदान में 2 लाख स्क्वायर फीट में भव्य पंडाल लगाया गया है. देशभर से रागी और ढाडी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के लिए स्वर्ण मंदिर सरोवर से पवित्र जल भी लाया गया है.

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उनकी तमाम कैबिनेट, नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश के सभी राजनैतिक दलों के नेता और संत समाज के लोग शिरकत करेंगे. गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर पानीपत में सफाई अभियान शुरू हो चुका है. सांसद संजय भाटिया, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, जिला उपायुक्त सुनील सारवान शुक्रवार को सफाई अभियान में शामिल हुए.

कार्यक्रम में पहुंचेंगे विश्वविख्यात रागी और ढाडी- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विश्वविख्यात रागी और ढाडी पहुंचेंगे. पंथ के सिरमौर रागी भाई चमनजीत सिंह जी लाल, भाई बलविंदर सिंह रंगीला जी, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जी, भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वाले इस अवसर पर शिकरत करेंगे. वहीं ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर जी भी पहुंचकर अमृतमयी कीर्तन, गुरूमत प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे.

ये भी पढ़ें-गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पानीपत में होगा राज्य स्तरीय समारोह, सीएम ने पोस्टर का किया लोकार्पण

गुरु तेगबहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश ही नहीं देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे. इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खुद जनसभाओं व अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्योता दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार के मंत्री भी इस कार्यक्रम का न्योता शहर-शहर पहुंचकर दे रहे हैं. कार्यक्रम को भव्य तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.

गुरु का लंगर चलेगा अटूट- पानीपत के सेक्टर-13, 17 में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के लिए 60 एकड़ से अधिक जगह में मंच व श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह तैयार की गई है. इस कार्यक्रम के दौरान गुरु का अटूट लंगर चलेगा. लंगर की सेवा संत-महापुरुष एवं क्षेत्रीय संगत करेगी. इसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. संत समाज और अन्य संस्थाएं लगातार कार्य कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व: स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेकर हरियाणा पहुंचा प्रदेश सरकार का दल

Last Updated : Apr 22, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.