पानीपत: रविवार को पानीपत में सड़क हादसा होने का मामला सामने (Accident in Panipat) आया है. जहां एक शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे 4 व्यक्तियों को कैंटर ने टक्कर मार दी. जिससे चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. घटना पानीपत की अंसल सिटी भैंसवाल रोड की है. जहां जुगाड़ ट्रॉली को कैंटर ने टक्कर मार दी. ट्रॉली में एक बच्चे सहित 4 लोग सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार गंगाराम कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति अपने बच्चे और यूपी से आए दो रिश्तेदारों सहित अपनी जुगाड़ से बनाई गई बाइक ट्रॉली से पानीपत के भैंसवाल गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अंसल सिटी के पास भैंसवाल रोड के नजदीक पहुंचने पर पीछे से आ रही कैंटर ने उनकी ट्रॉली को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर मारने से ट्रॉली टैंकर के साथ 100 मीटर तक घसीटते हुए चली गई.
ये भी पढे़ं- Rohtak Crime News: रोहतक पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार
टक्कर लगने के पश्चात कैंटर चालक कैंटर लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं घायलों को राहगीरों की मदद से पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में लाया गया. जहां दो की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. वहीं 2 का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP