पानीपत: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पानीपत पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मार्च से पहले रोडवेज के बेड़े में 300 बसें शामिल की जाएगी.
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के परिवहन मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुरूप काम कर रही है और जनता के लिए 166 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चल रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च तक 300 बसें और बेड़े में शामिल कर दी जाएंगी, साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश में कर्मचारियों की मांगों के अनुरूप 2020 तक 1000 नई बसें बेड़े में शामिल की जाएंगी.
ये भी पढ़िए: कोरोना के 'कहर' के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, करनाल में सामने आया पहला केस
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मूलचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में कुल 500 लोगों को नौकरी मिली और मनोहर लाल ने 5200 कर्मचारियों की भर्ती की. उन्होंने कहा कि हम रोडवेज को बढ़ाना देना चाहते हैं. रोडवेज को समाप्त करना नहीं.अगर ऐसा होता तो नई बसें बेड़े में शामिल नहीं की जाती और ना ही रोडवेज कर्मचारियों की भर्ती की जाती.