पानीपत: दिल्ली किसान आंदोलन में जा रहे किसानों के साथ आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. गुरुवार को करनाल टोल प्लाजा के पास एक किसान से वरना गाड़ी, चांदी का कड़ा और मोबाइल की लूट की गई. इस मामले में सोनीपत और पानीपत पुलिस ने मिलकर 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल कर ली है.
बता दें कि इन आरोपियों को काबू करने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया. एक टीम को यूपी की तरफ और दूसरी टीम को सोनीपत की तरफ भेजा गया. उसी दौरान पता चला कि तीन आरोपियों को गाड़ी छीनने के मामले में काबू किया गया है. पानीपत पुलिस की टीम पकड़े हुए तीनों आरोपियों के पास पहुंची.
ये भी पढ़ें- पानीपत: आंदोलन में शामिल होने जा रहे युवा किसान के साथ हुई लूटपाट
पूछताछ करने पर आरोपियों की पहचान विक्रम पुत्र शेर सिंह, जय वीर पुत्र सुरेश, सचिन पुत्र राजबीर वासियान निवासी गोहाना जिला सोनीपत के रूप में हुई. इसके बाद पानीपत पुलिस ने तीनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और छीनी गाड़ी को बरामद किया. अब इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.