पानीपतः बीती रात 12वीं के छात्र द्वारा आत्महत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि स्कूल की टीचर की हरकतों से परेशान होकर छात्र अजय आत्महत्या की है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने निजी स्कूल की अध्यापिका के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. डीएसपी संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और आस-पड़ोस से बयान लेने के बाद जांच शुरू कर दी है.
परिजनों ने टीचर पर लगाए आरोप
परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि मृतक छात्र के स्कूल की टीचर उसे लगातार परेशान करती थी. टीचर की हरकतों से अजय काफी परेशान रहने लगा था और इसलिए बीती देर शाम अजय ने अपने पिता की रिवॉल्वर से टीचर के मकान के सामने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आज परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी टीचर पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रही है. डीएसपी संदीप कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों की शिकायत के आधार पर टीचर से पूछताछ की जाएगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पलवल: 17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी ने कहा लड़की ने खुद फोन करके बुलाया था
ये है मामला
दरअसल, पानीपत की देशराज कॉलोनी में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने पिता के रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पिता निजी कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.
वहीं छात्र के खुदकुशी करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि परिजनों ने अजय की अध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में भेज दिया है. साथ ही मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.