ETV Bharat / state

पंचकूला में सीईटी, टीजीटी और ग्रुप सी-डी के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में लिया - पंचकूला में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

Youth protest in Panchkula: शुक्रवार को पंचकूला में CET, TGT, ग्रुप सी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा विधानसभा के घेराव की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उनको बीच में ही रोक लिया.

Youth protest in Panchkula
Youth protest in Panchkula
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 15, 2023, 7:03 PM IST

सरकार के खिलाफ यूथ का हल्ला बोल

पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर-5 में CET, TGT, ग्रुप सी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा कूच का ऐलान किया. जैसे ही उन्होंने पंचकूला से चंडीगढ़ के लिए कूच किया तो पुलिस बल ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. ताकि कोई शरारती तत्व हुड़दंग ना कर सके.

जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पंचकूला पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बारे में भी बताया. जिसमें कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शनकारी कोई भी रास्ता नहीं रोकेंगे और ना ही आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी होने देंगे. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे थे.

जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो भारतीय किसान यूनियन हरियाणा यूथ के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए. टीजीटी अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी भर्ती का रिजल्ट अभी तक डिक्लेअर नहीं किया गया और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करते हुए उन्हें जॉइनिंग दी जाए. हरियाणा भर से अभ्यर्थी सीईटी की 32000, ग्रुप सी और ग्रुप डी के 13500 और टीजीटी के 7471 अभ्यर्थियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें- करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों का विशाल प्रदर्शन, जल्द मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम

सरकार के खिलाफ यूथ का हल्ला बोल

पंचकूला: शुक्रवार को पंचकूला सेक्टर-5 में CET, TGT, ग्रुप सी और ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा कूच का ऐलान किया. जैसे ही उन्होंने पंचकूला से चंडीगढ़ के लिए कूच किया तो पुलिस बल ने उन्हे रास्ते में ही रोक लिया. इस प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. ताकि कोई शरारती तत्व हुड़दंग ना कर सके.

जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पंचकूला पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बारे में भी बताया. जिसमें कहा गया कि विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शनकारी कोई भी रास्ता नहीं रोकेंगे और ना ही आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी होने देंगे. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे थे.

जब पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोका तो भारतीय किसान यूनियन हरियाणा यूथ के प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद के साथ पुलिसकर्मियों की तीखी बहस भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए. टीजीटी अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी भर्ती का रिजल्ट अभी तक डिक्लेअर नहीं किया गया और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करते हुए उन्हें जॉइनिंग दी जाए. हरियाणा भर से अभ्यर्थी सीईटी की 32000, ग्रुप सी और ग्रुप डी के 13500 और टीजीटी के 7471 अभ्यर्थियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की रहने वाली नीलम के पक्ष आई खाप पंचायतें, UAPA हटाने की मांग, संसद के बाहर प्रदर्शन करने पर पुलिस हिरासत में नीलम

ये भी पढ़ें- करनाल में आंगनवाड़ी वर्करों का विशाल प्रदर्शन, जल्द मांगों को पूरा करने के लिए सरकार को अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.