पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा रविवार को रोहतक में पीएम मोदी की उपस्थिति में समाप्त हो गई. वहीं हरियाणा की राजनीति में हाल फिलहाल में कूदी स्वराज इंडिया पार्टी की जन सरोकार यात्रा भी सोमवार को सीएम सिटी करनाल में समाप्त हो जाएगी. इसको लेकर स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने पंचकूला में प्रेस वार्ता की.
हरियाणा है नंबर 1 बेरोजगार प्रदेश- योगेंद्र यादव
स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि हरियाणा का कर्ज सरकार घटाएगी, जबकि कर्ज दोगुना हो गया. बेटी बचाओ का वादा पूरा नहीं किया, शराब की बिक्री कम करने में सरकार नाकाम रही. योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा आज भारत में बेरोजगारी में नंबर 1 प्रदेश बन गया है.
ये भी पढ़ें- कैथल: सुरजेवाला ने की पिछड़ा वर्ग हुंकार रैली, बीजेपी को बताया दलित विरोधी
'हरियाणा का विपक्ष है बेकार'
इस दौरान योगेंद्र यादव ने हरियाणा में विपक्ष को भी घेरा. उन्होंने कहा कि जैसे एक ओर निकम्मी सरकार है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी बेकार है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में विपक्ष शून्य पर है. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल अपनी अंदुरूनी नूराकुश्ती में व्यस्त हैं.
'370 पर कश्मीर की राय जरूरी'
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर योगेंद्र यादव ने कहा कि वे नहीं समझते कि देश का कोई भी प्रदेश इस बात पर सहमति जता सकता है कि रातों-रात एक प्रदेश समाप्त होकर यूनियन टेरिटरी बन जाए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले सरकार को विधानसभा में इस पर चर्चा करनी चाहिए थी और वहां की जनता से भी इस पर राय लेनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने जो फॉर्मूला दिया था जिसमें इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत रास्ता अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर सरकार को चुनना चाहिए था.