पंचकूला: विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 20 में किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया. इस कैंटीन में मात्र 10 रुपये देकर किसान और मजदूर वर्ग खाना खा सकेगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार के प्रयासों से हरियाणा में तीसरी अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ पंचकूला में किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने करनाल और उपमुख्यमंत्री ने भिवानी में इस कैंटीन का शुभारंभ किया था. गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा के अन्य 20 जिलों में भी ऐसी कैंटीन खोली जाएंगी.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 20 अनाज मंडी में अटल-किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया. गुप्ता ने बताया कि इस कैंटीन की बड़ी बात ये है कि इसको चलाने की जिम्मेदारी महिला समूह को दी गई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं सेल्फ डिपेंडेंट हो करके अपनी रोजी-रोटी भी कमा सकेंगी और गरीब मजदूर लोगों की सेवा भी कर सकेंगी.
ये भी पढ़ें- गठबंधन की सरकार तीन पैर की कुर्सी पर, मंत्री बना रहे लोगों को लूटने का प्रोग्राम- दीपेंद्र हुड्डा
20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा का सत्र 20 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू किया जाएगा और इस बार सभी विधायकों को सत्र में बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में चर्चा होगी और इस बार 400 सवाल सत्र में आए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार 17,18,19 फरवरी को प्री बजट चर्चा मुख्यमंत्री करेंगे और सभी के सुझावों के साथ आगामी बजट तैयार होगा.