पंचकूला: कालका निवासी एक व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर करीब 2 करोड़ रुपए ठगने वाले गिरोह के तीन और सदस्यों को डिटेक्टिव स्टाफ ने गिरफ्तार (panchkula fraud accused arrest) किया है. इस मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. आरोपियों ने कई-कई पॉलिसी करवाकर पैसे ठगे हैं. डिटेक्टिव स्टाफ के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि कालका निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति से पॉलिसी के नाम पर आरोपियों ने करीब दो करोड़ की ठगी की थी.
इस मामले में संलिप्त 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस धोखाधड़ी में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने किसी कंपनी से पॉलिसी कराई थी. जिसके बाद आरोपियों द्वारा पीड़ित से संपर्क किया गया और कहा गया कि जब पॉलिसी मैच्योर होगी तो उन्हें काफी पैसा मिलेगा. जिसके बाद आरोपी पॉलिसी के पैसे अपने अलग-अलग खातों में डलवा रहे थे. कुछ समय के बाद शिकायतकर्ता को शक हुआ तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
इस मामले में और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. आरोपी एक गैंग की तरह काम करते हैं जिसमें कई लोग शामिल हैं. आरोपी लोगों को पॉलिसी और लोन कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करते हैं. उन्होंने बताया कि यह गैंग दो टीम की तरह काम करता है जिसमें एक टीम लोगों से कांटेक्ट करती है और दूसरी टीम बैंक खातों में पैसे जमा करवाती थी. आरोपी ठगे पैसों को प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करते थे. पुलिस उस पहलू पर भी जांच कर रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP