पंचकूला: पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम ने टी-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शिव कुमार और रजनीश के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी पंजाब के पीर मुछ्ला के रहने वालाे हैं.
दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम पचंकूला में गश्त कर रही थी. इस दौरान सेक्टर 21 की मार्केट में एक मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि बिग बैश क्रिकेट लिग पर सेक्टर 21 की एक किराए की कोठी में लोग ऑलाइन सट्टा लगा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: कुरुक्षेत्र: प्लाट रजिस्ट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने का तीन महिलाओं पर आरोप, थाने में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर सेक्टर 21 की उस कोठी में रेड की गई, जहां कोठी की पहली मंजिल में बने एक कमरे में दो लड़के बैठ कर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रखे थे और लैपटाप पर काम कर रहे थे. वहीं कमरे में सामने दिवार पर लगी एलईडी पर क्रिकेट मैच चल रहा था.
पुलिस ने आगामी कार्रवाई की शुरू
पुलिस ने बताया कि दोनो लड़कों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू कर लिया गया. फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 13ए-3-67 जी एक्ट के तहत सेक्टर 5 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.