पंचकूला: हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में 22 जिलों के 1100 गांवों में पौधारोपण के लिए किया चुना है. फॉरेस्ट विभाग की पीसीसीएफ डॉक्टर अमरिंदर कौर ने बताया कि इन 1100 गांव में और कुछ वन क्षेत्रों में लगभग सवा करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस वर्ष बरसात समय पर शुरू हो गई है, तो पौधारोपण कार्यक्रम भी सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिले में नदियों पर भी फोकस किया जाएगा, जिसमें नदियों को साफ रखते हुए कुछ जगह को हरा भरा रखा जाएगा. डॉ. अमरिंदर कौर ने बताया कि पंचकूला की घग्गर नदी को तो ध्यान में रखा जा रहा है. इसके साथ ही यमुनानगर की यमुना नदी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि यमुना नदी यमुनानगर से शुरू होकर करनाल, पानीपत, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद के क्षेत्रों में बहती है.
उन्होंने बताया कि इन जिलों में भी नदी को साफ रखा जाएगा और नदी के आस पास के क्षेत्र में पौधे लगा कर हरा भरा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हरियाणा के जिलों में जहां-जहां पर भी जमीन उपलब्ध हुई है वहां पर ग्रेनिंग का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पंचकूला से बहने वाली घग्गर नदी के आसपास 25-30 गांवों को भी चुना गया है और इसके साथ-साथ वन विभाग द्वारा 33 हजार पौधों का पौधरोपण शुरू कर दिया गया है, जिसमें से 12 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं.
ये भी पढे़ं- पलवल को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग लगाएगा 3 लाख पौधे
डॉ. अमरिंदर कौर ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम से हरियाणा में हरियाली क्षेत्र बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि इस ग्रीन कवर के साथ-साथ जहां भी उपयुक्त जगह होगी वहां पर भी पूरे एरिया को भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे नदियों में साफ-सुथरा पानी बहे और वातावरण स्वच्छ हो सके.
उन्होंने बताया कि वहां के लोकल लोगों के घरों में या फिर उनके खेतों में फलदार वृक्ष भी लगाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1100 गांवों को इस तरह से प्लान किया गया है कि 1100 गांवों को इस वर्ष में पूरा करके हरा-भरा करना है. हर गांव में किसी भी प्रकार की भूमि चाहे वो स्कूल में हो, इंस्टिट्यूट में हो, धार्मिक स्थल पर हो, पंचायत भूमि पर हो, लिंक रोड हो वहां पर भी पौधे लगाए जाएंगे.