पंचकूला: हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठकों का दौर जारी है उससे लगता है कि जल्द ही समस्या का समाधान निकल जाएगा.
'किसान दिल्ली में अशांति नहीं होने देंगे'
26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड पर भी सुभाष बराला ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सारी बातों को ध्यान में रखते हुए किसान आंदोलन के सभी प्रमुख नेताओं ने संज्ञान लिया है. किसान नेता दिल्ली के अंदर अशांति का माहौल नहीं बनने देंगे.
'सुप्रीम कोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा'
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रैक्टर परेड के दौरान पुलिस अपने अधिकारों को इस्तेमाल कर सकती है. इस पर बराला ने कहा कि वो कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और ना ही उनका ये हक बनता है. सुभाष बराला ने कहा कि किसान नेता, किसानों के अग्रणीय लोग, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर के हर हालत में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे.
'विपक्षी दलों ने सेकी राजनीतिक रोटियां'
वहीं किसान आंदोलन में विपक्षी दलों की भूमिका पर सुभाष बराला ने कहा कि किस प्रकार से विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया है ये सब धीरे-धीरे सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि किसान आंदोलन से जुड़े हुए नेताओं को धीरे-धीरे ये बात समझ में आने लगी है.
ये भी पढे़ं- मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर इकट्ठे हुए हजारों किसान, भारी पुलिस बल तैनात