पंचकूला: हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने महिला सब-इंस्पेक्टर अनीता कुंडू को 'तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड 2019' से सम्मानित करने के लिए चुने जाने पर बधाई दी है. बता दें कि अनीता कुंडू को ये अवार्ड 'लैंड एडवेंचर कैटेगरी' में दिया गया है.
पुलिस अधिकारी की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई देते हुए डीजीपी ने कहा कि हमारे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर राज्य पुलिस बल का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस की महाभारत पर हु्ड्डा का बयान, 'पार्टी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता'
उल्लेखनीय है कि पर्वतारोही अनीता कुंडू ने नेपाल और चीन दोनों ओर से माउंट एवरेस्ट को फतह किया है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने दुनिया भर में पर्वतारोहण के कई अन्य सफल अभियान भी किए हैं.
तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड को एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भारत का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार माना जाता है. एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को पहचानने के लिए ये पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं.