ETV Bharat / state

अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, इस स्कूल से स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत - हरियाणा स्मार्ट क्लास प्रोजेक्ट शुरुआत

पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस प्रोजेक्ट को शुरू किया है.

smart classroom project panchkula
इस स्कूल से स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 6:28 PM IST

पंचकूला: डिजिटल भारत को आगे बढ़ाने के मकसद से हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पंचकूला के 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रायोजित स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 से की.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इन 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी के लिए और शौचालयों की व्यवस्था के लिए अपने निजी कोष से 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया था. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कुंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की.

अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट

इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इन स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने और विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी और शौचालयों की व्यवस्था की दिशा में दिए गए सहरानीय योगदान के लिये बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये एक अनूठी पहल है, जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालांकि शिक्षा विभाग इस दिशा में अनेक कदम उठा रहा है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वो खुद इसी तरह विद्यालयों में अपना योगदान देेंगे और साथ ही सभी मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 127 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, शहर से लेकर गांव तक सभी स्कूलों में होंगे ये बदलाव

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषतौर पर गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, क्योंकि वो बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

पंचकूला: डिजिटल भारत को आगे बढ़ाने के मकसद से हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पंचकूला के 17 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में प्रायोजित स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 से की.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इन 17 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी के लिए और शौचालयों की व्यवस्था के लिए अपने निजी कोष से 50 लाख रुपये की राशि का योगदान दिया था. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा मंत्री कुंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की.

अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट

इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इन स्कूलों में शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने और विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ पीने के पानी और शौचालयों की व्यवस्था की दिशा में दिए गए सहरानीय योगदान के लिये बधाई दी. उन्होंने कहा कि ये एक अनूठी पहल है, जिसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हालांकि शिक्षा विभाग इस दिशा में अनेक कदम उठा रहा है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर वो खुद इसी तरह विद्यालयों में अपना योगदान देेंगे और साथ ही सभी मंत्रियों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा 127 करोड़ रुपये की लागत से स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, शहर से लेकर गांव तक सभी स्कूलों में होंगे ये बदलाव

शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषतौर पर गरीब परिवार से संबंध रखने वाले बच्चों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, क्योंकि वो बिना किसी अतिरिक्त वित्तीय बोझ के डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.