पंचकूला: शिक्षक प्रेरक संघ हरियाणा ने अपनी मांगों को लेकर पंचकूला में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षक प्रेरक संघ की मांग है कि उन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें सोमवार तक नहीं मानी गई तो शिक्षक प्रेरक संघ सोमवार को सीएम आवास के लिए कूच करेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सोमवार तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो आत्मदाह करेंगे.
इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने 20 जून को उनसे कहा था कि जिस तरह 13 अगस्त 2014 को हुड्डा की कोठी में उन्होंने गेस्ट टीचर्स को सरकार आने पर पक्का करने का वायदा किया था उसी तरह प्रेरकों को भी शिक्षा विभाग या अन्य किसी डिपार्टमेंट में समायोजित किए जाने की बात की थी.
इसे भी देखें: सोनीपत: पहलवान योगेश्वर दत्त ने ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को किया जागरुक
प्रेरकों ने कहा कि उन्होंने हमें वचन देते हुए कहा था कि ब्राह्मण का वचन है कभी झूठ नहीं बोलता, लेकिन अभी तक उन्होंने हमारी फाईल को आगे बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए. हमारे 4357 प्रेरकों का डाटा फाईल में अपलोड हो चुकी है, लेकिन डीएससी के अधिकारी उसे आगे नहीं बढ़ा रहे हैं.
शिक्षक प्रेरक संघ ने कहा कि आज उन्होंने जिला सचिवालय का घेराव कर एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सोमवार तक उनकी मांग नहीं पूरी होती है तो शिक्षक प्रेरक संघ सोमवार को सीएम आवास के लिए कूच करेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान शिक्षक प्रेरक आत्मदाह भी करेंगे.