ETV Bharat / state

मालिक की हत्या करने वाला नौकर गिरफ्तार, कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा - पंचकूला मालिक हत्या

अपने मालिक की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

Servant arrest panhkula
मालिक की हत्या करने वाला नौकर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:19 PM IST

पंचकूला: कस्सी से अपने ही मालिक सुरेश कुमार की हत्या करने के मामले में थाना चंडीमंदिर पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दलीप उर्फ छोटू है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी की उम्र करीब 30 साल है.

चंडी मंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि 21 मई को शिकायतकर्ता सुशील ने रामगढ़ पुलिस चौकी में शिकायत दी थी और बताया था कि गांव बेहड़ में उसके पिता खेती के लिए गए थे, जिसके बाद वो घर नहीं लौटे और फिर उनका शव खेत में पड़ा मिला था.

वहीं पुलिस ने बताया कि 21 मई को सुबह सुरेश कुमार और उनका नौकर दिलीप खेत में पशुओं का चारा लेने गए थे और काफी देर तक जब सुरेश कुमार घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुशील ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान सुशील जब खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि नौकर दलीप उर्फ छोटू सुरेश कुमार के शव को मिट्टी में दबा रहा था और जैसे ही सुशील खेत में पहुंचा तो दलीप वहां से भाग गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश कुमार को जब मिट्टी से बाहर निकाला गया तो पता चला कि मृतक सुरेश के सिर पर कस्सी से वार किए गए थे और उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक सुरेश कुमार के बेटे सुशील की शिकायत पर आरोपी नौकर दलीप के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़िए: पार्क में झूले से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

पुलिस ने अब आरोपी नौकर दलीप को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपी दलीप उर्फ छोटू को गिरफ्तार करके रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उसने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया और इस वारदात में क्या उसके साथ और भी कोई शामिल था या नहीं.

पंचकूला: कस्सी से अपने ही मालिक सुरेश कुमार की हत्या करने के मामले में थाना चंडीमंदिर पुलिस ने आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दलीप उर्फ छोटू है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आरोपी की उम्र करीब 30 साल है.

चंडी मंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि 21 मई को शिकायतकर्ता सुशील ने रामगढ़ पुलिस चौकी में शिकायत दी थी और बताया था कि गांव बेहड़ में उसके पिता खेती के लिए गए थे, जिसके बाद वो घर नहीं लौटे और फिर उनका शव खेत में पड़ा मिला था.

वहीं पुलिस ने बताया कि 21 मई को सुबह सुरेश कुमार और उनका नौकर दिलीप खेत में पशुओं का चारा लेने गए थे और काफी देर तक जब सुरेश कुमार घर नहीं लौटे तो उनके बेटे सुशील ने उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान सुशील जब खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि नौकर दलीप उर्फ छोटू सुरेश कुमार के शव को मिट्टी में दबा रहा था और जैसे ही सुशील खेत में पहुंचा तो दलीप वहां से भाग गया.

पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश कुमार को जब मिट्टी से बाहर निकाला गया तो पता चला कि मृतक सुरेश के सिर पर कस्सी से वार किए गए थे और उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद पुलिस ने मृतक सुरेश कुमार के बेटे सुशील की शिकायत पर आरोपी नौकर दलीप के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़िए: पार्क में झूले से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

पुलिस ने अब आरोपी नौकर दलीप को गिरफ्तार कर लिया है. चंडीमंदिर थाना प्रभारी अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपी दलीप उर्फ छोटू को गिरफ्तार करके रविवार को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उसने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया और इस वारदात में क्या उसके साथ और भी कोई शामिल था या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.