ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में बढ़ी दाखिलों की तिथि, माॅडल स्कूलों को देने होगें अपने स्कूल से पास 10 वीं के छात्रों का दाखिले - Government Model Culture School haryana

शिक्षा विभाग हरियाणा ने 9 वीं कक्षा से 12 कक्षा तक के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए (school admission date in haryana) दाखिलों का समय 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है. इसके अलावा जो माॅडल स्कूल अपने 10 वीं पास छात्रों को दाखिले नही दे रहे थे उन्हें भी ऐसे छात्रों को दाखिले देने के आदेश दिए हैं.

school admission date in haryana
सरकारी स्कूलों में बढ़ी दाखिलों की तिथि
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 1:33 PM IST

पंचकूलाः शिक्षा विभाग हरियाणा ने अभी तक दाखिला न लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने आदेश जारी किये हैं जिनके (Date of school admission in haryana) अनुसार 9 वीं कक्षा से 12 कक्षा तक के जिन छात्रों ने अभी तक सरकारी स्कूलों में दाखिले नही लिए हैं वो 15 अगस्त तक दाखिले ले सकते हैं. शिक्षा विभाग ने छात्रों को दाखिला लेने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक (Government Model Culture School haryana) स्कूलों में दाखिलों के लिए भी अलग से आदेश जारी किए हैं. मुख्य सचिव के माॅडल स्कूलों के 10 वीं कक्षा में कम प्रतिशत वाले छात्रों को 11 वीं कक्षा में दाखिला न देने का मामला संज्ञान में आया था.

school admission date in haryana
सरकारी स्कूलों में बढ़ी दाखिलों की तिथि

मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ऐसे सभी छात्रों को उन्हीं माॅडल स्कूलों में (Additional Chief Secretary education haryana) दाखिले देने के आदेश दिए हैं जिन्होंने 10 वीं कक्षा इन स्कूलों से पास की है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि अगर आदेशों की पालन नहीं होती है तो संबंधित स्कूल के प्राधानाचार्य के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पत्र में ये भी लिखा है कि ऐसे छात्रों के दाखिलों के बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो उन पर विद्यालय अपने स्तर पर मापदंड तैयार कर दाखिले कर सकते हैं.

school admission date in haryana
सरकारी स्कूलों में 9 वीं कक्षा से 12 कक्षा तक बढ़ी दाखिलों की तिथि

शिक्षा विभाग के ये आदेश हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (haryana school education board) के स्कूलों पर ही लागू होंगे. राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सीबीएसई के निर्देशों का ही पालन करेंगे. शिक्षा विभाग के इस फैसले से उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए थे. दाखिला मिलने से छात्रों का साल खराब नही होगा और वो पढ़ाई कर सकेंगे.

पंचकूलाः शिक्षा विभाग हरियाणा ने अभी तक दाखिला न लेने वाले छात्रों को बड़ी राहत दी है. विभाग ने आदेश जारी किये हैं जिनके (Date of school admission in haryana) अनुसार 9 वीं कक्षा से 12 कक्षा तक के जिन छात्रों ने अभी तक सरकारी स्कूलों में दाखिले नही लिए हैं वो 15 अगस्त तक दाखिले ले सकते हैं. शिक्षा विभाग ने छात्रों को दाखिला लेने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महावीर सिंह ने राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक (Government Model Culture School haryana) स्कूलों में दाखिलों के लिए भी अलग से आदेश जारी किए हैं. मुख्य सचिव के माॅडल स्कूलों के 10 वीं कक्षा में कम प्रतिशत वाले छात्रों को 11 वीं कक्षा में दाखिला न देने का मामला संज्ञान में आया था.

school admission date in haryana
सरकारी स्कूलों में बढ़ी दाखिलों की तिथि

मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने ऐसे सभी छात्रों को उन्हीं माॅडल स्कूलों में (Additional Chief Secretary education haryana) दाखिले देने के आदेश दिए हैं जिन्होंने 10 वीं कक्षा इन स्कूलों से पास की है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि अगर आदेशों की पालन नहीं होती है तो संबंधित स्कूल के प्राधानाचार्य के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. पत्र में ये भी लिखा है कि ऐसे छात्रों के दाखिलों के बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो उन पर विद्यालय अपने स्तर पर मापदंड तैयार कर दाखिले कर सकते हैं.

school admission date in haryana
सरकारी स्कूलों में 9 वीं कक्षा से 12 कक्षा तक बढ़ी दाखिलों की तिथि

शिक्षा विभाग के ये आदेश हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी (haryana school education board) के स्कूलों पर ही लागू होंगे. राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य सीबीएसई के निर्देशों का ही पालन करेंगे. शिक्षा विभाग के इस फैसले से उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश दाखिला नहीं ले पाए थे. दाखिला मिलने से छात्रों का साल खराब नही होगा और वो पढ़ाई कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.