ETV Bharat / state

राम रहीम की पैरोल पर पंचकूला में प्रदर्शन, छत्रपति की बेटी ने लोगों से की विरोध की अपील - राम रहीम

श्रेयसी छत्रपति ने कहा कि राम रहीम कोई छोटा अपराधी नहीं है. जिसे पैरोल पर यूं ही घूमने दिया जाए. श्रेयसी ने लोगों से राम रहीम की पैरोल का विरोध करने की अपील की.

राम रहीम की पैरोल पर पंचकूला में प्रदर्शन, रामचंद्र छत्रपति की बेटी ने लोगों से की विरोध करने की अपील
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 9:58 PM IST

पंचकूला: राम रहीम की पैरोल पर सस्पेंस बरकार है. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार राम रहीम की पैरोल पर नरम दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में राम रहीम की पैरोल का विरोध जारी है. अब रामचंद्र छत्रपति की बेटी ने राम रहीम की पैरोल का विरोध किया है.

रामचंद्र की बेटी ने किया राम रहीम की पैरोल का विरोध

रामचंद्र की बेटी ने किया पैरोल का विरोध
श्रेयसी छत्रपति ने कहा कि राम रहीम कोई छोटा अपराधी नहीं है. जिसे पैरोल पर यूं ही घूमने दिया जाए. जिस अपराधी को कोर्ट में पेश करने के लिए हैलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा हो. उसका पैरोल पर जेल से बाहर आना ठीक नहीं है. श्रेयसी ने लोगों से राम रहीम की पैरोल का विरोध करने की अपील की.

अंशुल छत्रपति ने भी किया है विरोध
रामचंद्र छत्रपति की बेटी से पहले उनका बेटा अंशुल छत्रपति भी राम रहीम की पैरोल का विरोध कर चुका है. अंशुल छत्रपति ने कहा कि राम रहीम अगर जेल से बाहर आया तो वो उसके परिवार को जान से मार सकता है.

पंचकूला: राम रहीम की पैरोल पर सस्पेंस बरकार है. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार राम रहीम की पैरोल पर नरम दिखाई दे रही है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश भर में राम रहीम की पैरोल का विरोध जारी है. अब रामचंद्र छत्रपति की बेटी ने राम रहीम की पैरोल का विरोध किया है.

रामचंद्र की बेटी ने किया राम रहीम की पैरोल का विरोध

रामचंद्र की बेटी ने किया पैरोल का विरोध
श्रेयसी छत्रपति ने कहा कि राम रहीम कोई छोटा अपराधी नहीं है. जिसे पैरोल पर यूं ही घूमने दिया जाए. जिस अपराधी को कोर्ट में पेश करने के लिए हैलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा हो. उसका पैरोल पर जेल से बाहर आना ठीक नहीं है. श्रेयसी ने लोगों से राम रहीम की पैरोल का विरोध करने की अपील की.

अंशुल छत्रपति ने भी किया है विरोध
रामचंद्र छत्रपति की बेटी से पहले उनका बेटा अंशुल छत्रपति भी राम रहीम की पैरोल का विरोध कर चुका है. अंशुल छत्रपति ने कहा कि राम रहीम अगर जेल से बाहर आया तो वो उसके परिवार को जान से मार सकता है.

2 FILES ATTACHED WITH THIS MAIL...




जेल में बंद राम रहीम की पेरोल को लेकर पंचकूला में प्रोटेस्ट किया गया।

राम रहीम की पेरोल रोकने को लेकर स्वराज इंडिया के बैनर तले विरोध किया गया।

रामचन्द्र छत्रपति की बेटी श्रेयशी छत्रपति राम रहीम की पेरोल पर अपना विरोध दर्ज किया

रामचन्द्र छत्रपति की बेटी श्रेयशी छत्रपति ने लोगो से पे रोल का विरोध करने की अपील की।





      REGARDS
ASHISH SHARMA
    PANCHKULA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.