पंचकूला: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने सोमवार को सैकड़ों युवाओं के साथ पंचकूला में 'अखंड भारत संकल्प बाइक रैली' निकाली. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने का स्वागत किया और कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं.
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद-370 हटाने के बाद अपने भाषण में कश्मीरियों की खुशहाली की चिंता की, लेकिन प्रधानमंत्री ने 4 लाख हिंदुओं के लिए एक भी शब्द नहीं बोला. उन्होंने कहा कि कश्मीरी हिंदूओं और सिखों की संपत्ति वापस की जाए और पाक अधिकृत कश्मीर में कब्जा कर उसे पाकिस्तान से मुक्त किया जाए.
अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद आतंकवाद पर इसका कितना असर होगा इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार में संकल्प शक्ति हुई तो आतंकवाद समाप्त होगा और अगर पत्थरबाजों के केस वापस लेंगे तो आतंकवाद बढ़ेगा.
'मनोहर लाल जी पहले विवाह करें'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा कश्मीर की लड़कियों पर दिए गए बयान पर तोगड़िया ने कहा कि मनोहर लाल पहले खुद तो विवाह कर लें अभी तक बेचारे कुंवारे बैठे हैं.