पंचकूलाः शहर के सेक्टर-23 में देर शाम को डंपिंग ग्राउंड से कुछ दूरी पर एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. राहगीरों में शव मिलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पहुंचाया.
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को नागरिक असप्ताल के मुर्दा घर में रखवा दिया है और वहीं पुलिस मृतक महिला के परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामला हत्या का है या फिर कुछ और, पुलिस इसकी जांच में जुटी है.