पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि पंचकूला में गुरुवार को एक साथ करीब 23 कोरोना ग्रस्त लोगों की मौत होने से सनसनी फैल गई. सभी 23 शवों का एक साथ दाह संस्कार किया गया.
आपको बता दें कि सेक्टर 20 के श्मशान घाट में कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार होता है. लेकिन सेक्टर 20 के श्मशान घाट पर ज्यादा कोरोना मृतकों के शव आने से सेक्टर 20 का श्मशान घाट फुल हो गया. जिसके चलते 23 में से करीब 10 शवों को सेक्टर 28 के श्मशान घाट में दाह संस्कार के लिए लाया गया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी ऑक्सीजन की कमी से मौत: मृतकों के परिजनों से मिले कैप्टन अजय यादव, CMO पर लगाए आरोप
नगर निगम पंचकूला के एसआई अजय सूद ने बताया कि रोजाना करीब 15 से 16 कोरोना संक्रमितों के शव दाह संस्कार के लिए आया करते थे. लेकिन गुरुवार को अचानक ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत में इजाफा हुआ और करीब 23 कोरोना संक्रमित शव दाह संस्कार के लिए लाए गए.
ये भी पढ़ें: कोरोना से मौत के गलत आंकड़े पेश कर रही है हरियाणा सरकार- जगबीर मलिक