ETV Bharat / state

पंचकूला में एक कॉल पर होगा बिजली-पानी की समस्या का समाधान - पंचकूला स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता लेटेस्ट न्यूज

पंचकूला में स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर वासियों की बिजली,पानी की समस्याओं का समाधान मात्र एक कॉल पर होना चाहिए. पंचकूला के सभी सेक्टरों और गांवों की मार्केट में सूचना पट लगेंगे, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे.

Panchkula Sanitation and Maintenance Committee meeting
पंचकूला स्वच्छता रखरखाव कमेटी बैठक स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता लेटेस्ट न्यूज
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 9:36 AM IST

पंचकूला: जिले में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक नई मुहिम शुरू की जा रही है. बता दें कि पंचकूला में स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी शिरकत की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर वासियों की बिजली,पानी और सड़कों के गड्ढे की समस्याओं का समाधान मात्र एक कॉल पर होना चाहिए.

पंचकूला के सभी सेक्टरों और गांवों की मार्केट में सूचना पट लगेंगे, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे. यह नंबर पुलिस विभाग की तरह स्थायी होंगे. अफसरों के तबादले होने पर भी लोग इन्हीं नंबरों पर विभाग से संपर्क कर सकेंगे. विधान सभा सचिवालय में हुई स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में इस योजना का खाका तैयार किया गया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शहर वासियों की समस्या का निराकरण उनकी प्राथमिकता है. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,पंचकूला नगर निगम के अधिकारी और कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर लगी रेलिंग के रखरखाव पर कड़ा संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि कई सड़कों पर रेलिंग टूटी होने के कारण यहां हादसों का खतरा बना रहता है. उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलिंग के बीच में कहीं भी रास्ता ना छोड़ा जाए. उन्होंने रेलिंग की ऊंचाई एक समान रखने और सौंदर्यीकरण के लिए फूल लगाने को भी कहा.

ये भी पढ़ें: नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर भी संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में इस समस्या को लेकर व्यापक योजना बनी थी. लेकिन अतिक्रमण अभी भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ाई से काम करना होगा.

विधान सभा अध्यक्ष ने निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी का समय बदलने के भी निर्देश दिए.अब अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक होगी. इसके लिए नगर निगम आयुक्त जल्द आदेश जारी करेंगे.

सेक्टर 23 में बनने वाले मल्टी फीचर पार्क की जगह पर खुदाई से निकल रहे ग्रेवल पत्थरों की ओर अधिकारियों का ध्यान खींचते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह निगम की संपत्ति है.

पंचकूला जिला अदालत में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए. सेक्टर 2 से लेकर 12ए तक के नाले और सेक्टर 7 के नाले को ढकने की योजना पर भी विचार हुआ.

जुगाड़ वाहनों पर सब्जी और फल बेचने वालों पर भी नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है. बैठक में विषय उठा कि अनेक लोग इन वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाकर गलियों में सब्जियां और फल बेचते हैं. ऐसे वाहनों से जहां सड़का हादसों की आशंका रहती है वहीं निगम को राजस्व का भी नुकसान होता है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में नाबालिग छात्रा ने शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शहर में निर्धारित स्थानों पर वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार के विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही सड़क किनारे नारियल पानी और तरबूज विक्रेताओं को भी हटाने के निर्देश दिए.

बैठक में उपस्थित कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे इस प्रकार सामान बेचने से शहर की सुंदरता खराब होती है और साथ ही यहां अचानक वाहन रुकने से हादसा होने का भी डर रहता है.विधानसभा अध्यक्ष ने पुरानी गाड़ियों को मोडीफाई कर उन पर खाना इत्यादि का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के भी निर्देश दिए.

स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में शहर में अनेक स्थानों पर तंबू लगाकर देशी दवा कारोबारियों का मुद्दा भी उठा. अधिकारियों ने बताया कि ये विक्रेता देशी दवाओं की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए साझा रणनीति बनाकर ऐसे लोगों को शहर से बाहर किया जाए. इससे जहां छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ता है.वहीं युवा पीढ़ी नशे के मकड़जाल में फंस सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबार समाज और स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं.

पंचकूला: जिले में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक नई मुहिम शुरू की जा रही है. बता दें कि पंचकूला में स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक हुई. बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने भी शिरकत की. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर वासियों की बिजली,पानी और सड़कों के गड्ढे की समस्याओं का समाधान मात्र एक कॉल पर होना चाहिए.

पंचकूला के सभी सेक्टरों और गांवों की मार्केट में सूचना पट लगेंगे, जिस पर जिम्मेदार अधिकारियों के मोबाइल नंबर होंगे. यह नंबर पुलिस विभाग की तरह स्थायी होंगे. अफसरों के तबादले होने पर भी लोग इन्हीं नंबरों पर विभाग से संपर्क कर सकेंगे. विधान सभा सचिवालय में हुई स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में इस योजना का खाका तैयार किया गया.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि शहर वासियों की समस्या का निराकरण उनकी प्राथमिकता है. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण,पंचकूला नगर निगम के अधिकारी और कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे.

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर लगी रेलिंग के रखरखाव पर कड़ा संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि कई सड़कों पर रेलिंग टूटी होने के कारण यहां हादसों का खतरा बना रहता है. उन्होंने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलिंग के बीच में कहीं भी रास्ता ना छोड़ा जाए. उन्होंने रेलिंग की ऊंचाई एक समान रखने और सौंदर्यीकरण के लिए फूल लगाने को भी कहा.

ये भी पढ़ें: नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम

बैठक में विधान सभा अध्यक्ष ने शहर में हो रहे अतिक्रमण पर भी संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में इस समस्या को लेकर व्यापक योजना बनी थी. लेकिन अतिक्रमण अभी भी देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ाई से काम करना होगा.

विधान सभा अध्यक्ष ने निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी का समय बदलने के भी निर्देश दिए.अब अतिक्रमण हटाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी दोपहर 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक होगी. इसके लिए नगर निगम आयुक्त जल्द आदेश जारी करेंगे.

सेक्टर 23 में बनने वाले मल्टी फीचर पार्क की जगह पर खुदाई से निकल रहे ग्रेवल पत्थरों की ओर अधिकारियों का ध्यान खींचते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि यह निगम की संपत्ति है.

पंचकूला जिला अदालत में पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए. सेक्टर 2 से लेकर 12ए तक के नाले और सेक्टर 7 के नाले को ढकने की योजना पर भी विचार हुआ.

जुगाड़ वाहनों पर सब्जी और फल बेचने वालों पर भी नगर निगम शिकंजा कसने जा रहा है. बैठक में विषय उठा कि अनेक लोग इन वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाकर गलियों में सब्जियां और फल बेचते हैं. ऐसे वाहनों से जहां सड़का हादसों की आशंका रहती है वहीं निगम को राजस्व का भी नुकसान होता है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: गोहाना में नाबालिग छात्रा ने शिक्षक पर लगाया दुष्कर्म करने का आरोप

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि शहर में निर्धारित स्थानों पर वेंडिंग जॉन बनाए जा रहे हैं. ऐसे में इस प्रकार के विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही सड़क किनारे नारियल पानी और तरबूज विक्रेताओं को भी हटाने के निर्देश दिए.

बैठक में उपस्थित कमेटी पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे इस प्रकार सामान बेचने से शहर की सुंदरता खराब होती है और साथ ही यहां अचानक वाहन रुकने से हादसा होने का भी डर रहता है.विधानसभा अध्यक्ष ने पुरानी गाड़ियों को मोडीफाई कर उन पर खाना इत्यादि का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसने के भी निर्देश दिए.

स्वच्छता एवं रखरखाव कमेटी की बैठक में शहर में अनेक स्थानों पर तंबू लगाकर देशी दवा कारोबारियों का मुद्दा भी उठा. अधिकारियों ने बताया कि ये विक्रेता देशी दवाओं की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने एचएसवीपी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए साझा रणनीति बनाकर ऐसे लोगों को शहर से बाहर किया जाए. इससे जहां छोटे बच्चों पर गलत असर पड़ता है.वहीं युवा पीढ़ी नशे के मकड़जाल में फंस सकती है. उन्होंने कहा कि ऐसे कारोबार समाज और स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.