ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर आधार नंबर लिंक करने से मिलेंगी ये सेवाएं

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:43 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 11:59 AM IST

हरियाणा पुलिस की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना आधार नंबर लिंक करना होगा. ऑनलाइन पोर्टल पर पुलिस की 17 ऐसी सेवाएं हैं, जिसके लिए लोगों को अब भटकने की जरूरत नहीं है.

online service of haryana police will be available by linking aadhaar number
अब आधार नंबर लिंक करने से मिलेंगी हरियाणा पुलिस की ऑनलाइन सेवाएं

पंचकूला: आईटी क्षेत्र में एक और पहल करते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में हरियाणा पुलिस सेवाओं के साथ आधार डाटा के एकीकरण को शुभारंभ किया. इस मौके पर एसपी आईटी वसीम अकरम और एनसीआरबी, गृह विभाग, अभियोजन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस पहल के साथ, नागरिकों के पास अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, डोमेस्टिक वेरिफिकेशन, टेनेंट वेरिफिकेशन, एम्प्लॉई वेरिफिकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी वेरिफिकेशन, प्रोटेस्ट/स्ट्राइक रिक्वेस्ट, इवेंट/परफॉर्मेंस रिक्वेस्ट, थ्रेट असेसमेंट वेरिफिकेशन, शिकायत का पंजीकरण, लॉस्ट प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन, आरटीआई का रजिस्ट्रेशन, साइबर कैफे का रजिस्ट्रेशन, होटल और कस्टमर्स का रजिस्ट्रेशन और एनओसी सहित 17 सेवाओं के लिए हरियाणा पुलिस वेबपोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करने का विकल्प होगा.

ये भी पढ़िए: आज है गणेश चतुर्थी, हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

नागरिकों की ओर से आधार नंबर दर्ज करने के बाद, उन्हें एक डिसक्लेमर पोस्ट पर सहमति के लिए कहा जाएगा. एक ओटीपी जनरेट होगा. जिसके जरिए डाटा को आधार डाटाबेस से ऑटो रूप में लेकर सुविधा प्राप्त हो सकेगी. ये नागरिकों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि आधार से प्रमाणित आंकड़ें विभिन्न फील्ड में पहले से ही हैं और उन्हें फिर से भरने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, आधार में प्रवेश करना वैकल्पिक है और नागरिक अगर चाहें तो इस एकीकरण का लाभ नहीं लेने का विकल्प चुन सकते हैं.

पंचकूला: आईटी क्षेत्र में एक और पहल करते हुए हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में हरियाणा पुलिस सेवाओं के साथ आधार डाटा के एकीकरण को शुभारंभ किया. इस मौके पर एसपी आईटी वसीम अकरम और एनसीआरबी, गृह विभाग, अभियोजन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस पहल के साथ, नागरिकों के पास अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, डोमेस्टिक वेरिफिकेशन, टेनेंट वेरिफिकेशन, एम्प्लॉई वेरिफिकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी वेरिफिकेशन, प्रोटेस्ट/स्ट्राइक रिक्वेस्ट, इवेंट/परफॉर्मेंस रिक्वेस्ट, थ्रेट असेसमेंट वेरिफिकेशन, शिकायत का पंजीकरण, लॉस्ट प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन, आरटीआई का रजिस्ट्रेशन, साइबर कैफे का रजिस्ट्रेशन, होटल और कस्टमर्स का रजिस्ट्रेशन और एनओसी सहित 17 सेवाओं के लिए हरियाणा पुलिस वेबपोर्टल पर अपना आधार नंबर दर्ज करने का विकल्प होगा.

ये भी पढ़िए: आज है गणेश चतुर्थी, हरियाणा के नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

नागरिकों की ओर से आधार नंबर दर्ज करने के बाद, उन्हें एक डिसक्लेमर पोस्ट पर सहमति के लिए कहा जाएगा. एक ओटीपी जनरेट होगा. जिसके जरिए डाटा को आधार डाटाबेस से ऑटो रूप में लेकर सुविधा प्राप्त हो सकेगी. ये नागरिकों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि आधार से प्रमाणित आंकड़ें विभिन्न फील्ड में पहले से ही हैं और उन्हें फिर से भरने की आवश्यकता नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, आधार में प्रवेश करना वैकल्पिक है और नागरिक अगर चाहें तो इस एकीकरण का लाभ नहीं लेने का विकल्प चुन सकते हैं.

Last Updated : Aug 22, 2020, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.