पंचकूला: गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को पंचकूला स्थित ऐतिहासिक नाडा साहिब गुरुद्वारा से पांच प्यारों की अगुवाई में एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. ये नगर कीर्तन ऐतिहासिक गुरुद्वारे से शुरू होकर पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए जीरकपुर स्थित गुरूद्वारा नाभा साहिब में जाकर समाप्त होगा.
इस बारे में गुरुद्वारा नाडा साहिब के हेडग्रंथी जगजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी का 550 वां प्रकाश उत्सव जो 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है उसके उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ननकाना साहिब से चला अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन पहुंचा करनाल, भक्तों ने किए दर्शन
उन्होंने बताया कि गुरु नानक जी का प्रकाशोत्सव देश विदेश में मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में 12 नवंबर को पंचकूला स्थित गुरूद्वारा नाडा साहिब में भव्य नगर कीर्तन करवाए जा रहे हैं. जगजीत सिंह ने बताया कि पंचकूला के इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे से नगर कीर्तन शुरू किया गया है और ये नगर कीर्तन पंचकूला के विभिन्न सैक्टरों से होकर पंजाब के जीरकपुर क्षेत्र में स्थित गुरूद्वारा नाभा साहिब में पहुंचेगा.
उन्होंने बताया आज के समय में युवक नशे की लत और अन्य बुराइयों में फंसते जा रहे हैं और उसी को खत्म करने के लिए ये नगर कीर्तन निकाला जा रहा है, ताकि युवा सही राह पर चल सकें.