ETV Bharat / state

कालका: भूस्खलन प्रभावित इलाके में विधायक का दौरा, अधिकारियों को मलबा हटाने के दिए आदेश - पंचकूला

बरसात के बाद भूस्खलन से रेलवे लाइन के किनारे बने घरों पर आए खतरे को देखते हुए विधायक लतिका शर्मा ने खेड़ा सीताराम और टिब्बी का दौरा किया. साथ ही लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

कालका-शिमला मार्ग पर भूस्खलन
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:29 PM IST

पंचकूला: कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया. बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन हो गया था. भूस्खलन के कारण मलवा रेलवे ट्रैक पर आ गिरा था. इससे रेलमार्ग भी प्रभावित हो गया था.

कालका-शिमला मार्ग पर भूस्खलन

मलवा खिसकने की वजह से यहां रेल लाइन के किनारे बने घरों पर खतरा मड़राने लगा है. इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया. साथ ही लतिका शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके और लोगों को किसी भी प्रकार की बड़ी हानि से बचाया जा सके.

पंचकूला: कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया. बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेड़ा सीताराम और टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन हो गया था. भूस्खलन के कारण मलवा रेलवे ट्रैक पर आ गिरा था. इससे रेलमार्ग भी प्रभावित हो गया था.

कालका-शिमला मार्ग पर भूस्खलन

मलवा खिसकने की वजह से यहां रेल लाइन के किनारे बने घरों पर खतरा मड़राने लगा है. इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारियों के साथ मौके का दौरा किया. साथ ही लतिका शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके और लोगों को किसी भी प्रकार की बड़ी हानि से बचाया जा सके.

Intro:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-1 /19 july 2019/
SLUG - hr_klk_kalka_mla_latika_vis_HRC10006

कालका विधायक ने खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का किया दौरा !
बरसात के बाद भू-स्खलन से रेलवे लाइन के किनारे बने घरों पर आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के दिए निर्देश !

एंकर – कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया ! यहाँ कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों पर बारिश के बाद भू-स्खलन से आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए ! गौरतलब है कि गत बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन होने से जहां एक और मलबा ट्रैक पर आ गिरा था जिससे कालका-शिमला रेलमार्ग बाधित हुआ था वहीं किनारे पर बने कई घरों के गिरने का भी खतरा मंडराने लगा था ! इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारीयों के साथ मौके का दौरा किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए ताकि आने वाले दिनों में और ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके व किसी को किसी प्रकार की बड़ी हानि से भी समय रहते बचाया जा सके !
बाइट- लतिका शर्मा ( कालका विधायक )
Body:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-1 /19 july 2019/
SLUG - hr_klk_kalka_mla_latika_vis_HRC10006

कालका विधायक ने खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का किया दौरा !
बरसात के बाद भू-स्खलन से रेलवे लाइन के किनारे बने घरों पर आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के दिए निर्देश !

एंकर – कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया ! यहाँ कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों पर बारिश के बाद भू-स्खलन से आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए ! गौरतलब है कि गत बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन होने से जहां एक और मलबा ट्रैक पर आ गिरा था जिससे कालका-शिमला रेलमार्ग बाधित हुआ था वहीं किनारे पर बने कई घरों के गिरने का भी खतरा मंडराने लगा था ! इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारीयों के साथ मौके का दौरा किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए ताकि आने वाले दिनों में और ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके व किसी को किसी प्रकार की बड़ी हानि से भी समय रहते बचाया जा सके !
बाइट- लतिका शर्मा ( कालका विधायक )
Conclusion:कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा /फीड-FTP/फाइल-1 /19 july 2019/
SLUG - hr_klk_kalka_mla_latika_vis_HRC10006

कालका विधायक ने खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का किया दौरा !
बरसात के बाद भू-स्खलन से रेलवे लाइन के किनारे बने घरों पर आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के दिए निर्देश !

एंकर – कालका विधायक लतिका शर्मा ने शुक्रवार को कालका स्थित खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले का दौरा किया ! यहाँ कालका-शिमला रेलवे ट्रैक के किनारे बने घरों पर बारिश के बाद भू-स्खलन से आए खतरे को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारीयों को उनके बचाव के लिए जल्द कदम उठाने के निर्देश दिए ! गौरतलब है कि गत बुधवार को क्षेत्र में आई तेज बरसात के कारण खेडासीताराम व टिब्बी मोहल्ले में कालका-शिमला रेलमार्ग के किनारे भू-स्खलन होने से जहां एक और मलबा ट्रैक पर आ गिरा था जिससे कालका-शिमला रेलमार्ग बाधित हुआ था वहीं किनारे पर बने कई घरों के गिरने का भी खतरा मंडराने लगा था ! इसी को देखते हुए कालका विधायक लतिका शर्मा ने अधिकारीयों के साथ मौके का दौरा किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए विभिन जगहों पर मकानों को बचाने के लिए डंगा लगवाने के लिए निर्देश दिए ताकि आने वाले दिनों में और ज्यादा बरसात आने पर स्थानीय निवासियों के घरों को बचाया जा सके व किसी को किसी प्रकार की बड़ी हानि से भी समय रहते बचाया जा सके !
बाइट- लतिका शर्मा ( कालका विधायक )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.