पंचकूला: 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे अश्विन नवरात्रि को लेकर श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि नवरात्रि की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि 50 रुपये की राशि के साथ टोकन प्रत्येक श्रद्धालु को जारी किए जाएंगे और उन्हें गेट नंबर 3 से अधिमान्य दर्शन की अनुमति दी जाएगी.
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि एक स्लॉट में ऐसे 100 श्रद्धालुओं को, और एक दिन में कुल 1600 श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने बताया कि 100 ग्राम और 200 ग्राम वजन के सूखे मेवों की गुणवत्ता वाले प्रसाद पैकेट ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन प्रदान करने के लिए पहली बार "प्रसादन योजना" आरंभ की जा रही है. उन्होंने बताया कि डाक सेवाओं के माध्यम से वितरित किए जाने वाला 100 ग्राम प्रसाद रुपये 101 में और 200 ग्राम ऑनलाइन प्रसाद 151 रुपये डाक शुल्क सहित पूरे भारत में भेजा जाएगा.
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इसी गुणवत्ता का प्रसाद भक्तों को ऑफलाइन के तौर पर 100 ग्राम रुपये 50 में दिया जाएगा और 200 ग्राम की कीमत 100 रुपये होगी. उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्ति हवन भी पूरे दिन किया जाएगा और हवन में गणमान्य व्यक्तियों को भी दैनिक तौर पर आमंत्रित किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि धर्मशाला की बुकिंग भी ऑनलाइन आरंभ कर दी गई है और कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की प्रस्तुति पर ही कमरे आवंटित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भंडारों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने के बाद पैक्ड प्रसाद दिए जाने की सुविधा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में जोगेंद्र मलिक होंगे इनेलो के उम्मीदवार