पंचकूला: मंगलवार सुबह कालका-दिल्ली शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक व्यक्ति का शव कालका-चंडीगढ़ रेल ट्रैक पर पिंजौर-कालका फाटक के पास बुरी हालत में पड़ा मिला.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली जिससे उसकी शिनाख्त हो सके. पुलिस मृतक के शव को कालका सीएचसी में मौजूद शवगृह में रखेगी.