ETV Bharat / state

माधुरी दीक्षित के पति ने पंचकूला वाली कोठी की करवाई रजिस्ट्री - madhuri dixit panchkula house

माधुरी दीक्षित ने बीते दिनों अपनी पंचकूला वाली कोठी बेच दी थी. उसी सिलसिले में माधुरी दीक्षित के पति राम माधव गुरुवार को पंचकूला पहुंचे और कोठी की रजिस्ट्री करवाई.

Madhuri Dixit's husband registered Panchkula house
Madhuri Dixit's husband registered Panchkula house
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:29 PM IST

पंचकूला: माधुरी दीक्षित के पति माधव नेने गुरुवार को पंचकूला के जिला सचिवालय में पहुंचे. जिला सचिवालय में पहुंचकर राम माधव नेने ने पंचकूला की उस एमडीसी सेक्टर-4 की कोठी नंबर 310 की रजिस्ट्री अमित तनेजा के नाम करवाई, जोकि 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधुरी दीक्षित को दी थी.

आपको बता दें कि जिस कोठी की रजिस्ट्री करवाने माधुरी दीक्षित के पति पहुंचे थे, वो कोठी एमडीसी सेक्टर 4 में पड़ती है. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधूरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था और हाल ही में बीते दिनों क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के अमित तनेजा को माधुरी दीक्षित के पति ने इस कोठी को करीब सवा 3 करोड़ रुपये में बेचा था.

माधुरी दीक्षित के पति ने पंचकूला वाली कोठी की करवाई रजिस्ट्री, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने बेची हरियाणा सीएम की दी हुई कोठी, CM खट्टर को नहीं कोई जानकारी

माधुरी को क्यों दी गई थी कोठी ?
माधुरी दीक्षित को पंचकूला एमडीसी सेक्टर 4 में कोठी नंबर 310 साल 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के कोटे से दी गई थी. दरअसल उस दौर में माधुरी दीक्षित का बॉलिवुड में सिक्का चलता था और वो जब चंडीगढ़ आईं तो भजनलाल ने उन्हें भेंट के रूप में ये कोठी दे दी. ये वो वक्त था जब हम आपके हैं कौन और राजा जैसी हिट फिल्में देकर माधुरी दीक्षित अपने करियर के टॉप पर थीं.

माधुरी को प्रॉपर्टी के लिए इतने पैसे देने पड़े थे
माधुरी दीक्षित ने इस कोठी के लिए 1996 में कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं व फीस आदि के रूप में हुडा ऑफिस में पहले 60 हजार रुपये जमा कराए थे और उसके बाद करीब 1.75 लाख रुपये दिए थे.

पंचकूला: माधुरी दीक्षित के पति माधव नेने गुरुवार को पंचकूला के जिला सचिवालय में पहुंचे. जिला सचिवालय में पहुंचकर राम माधव नेने ने पंचकूला की उस एमडीसी सेक्टर-4 की कोठी नंबर 310 की रजिस्ट्री अमित तनेजा के नाम करवाई, जोकि 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधुरी दीक्षित को दी थी.

आपको बता दें कि जिस कोठी की रजिस्ट्री करवाने माधुरी दीक्षित के पति पहुंचे थे, वो कोठी एमडीसी सेक्टर 4 में पड़ती है. पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधूरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लॉट दिया था और हाल ही में बीते दिनों क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के अमित तनेजा को माधुरी दीक्षित के पति ने इस कोठी को करीब सवा 3 करोड़ रुपये में बेचा था.

माधुरी दीक्षित के पति ने पंचकूला वाली कोठी की करवाई रजिस्ट्री, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित ने बेची हरियाणा सीएम की दी हुई कोठी, CM खट्टर को नहीं कोई जानकारी

माधुरी को क्यों दी गई थी कोठी ?
माधुरी दीक्षित को पंचकूला एमडीसी सेक्टर 4 में कोठी नंबर 310 साल 1996 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भजनलाल के कोटे से दी गई थी. दरअसल उस दौर में माधुरी दीक्षित का बॉलिवुड में सिक्का चलता था और वो जब चंडीगढ़ आईं तो भजनलाल ने उन्हें भेंट के रूप में ये कोठी दे दी. ये वो वक्त था जब हम आपके हैं कौन और राजा जैसी हिट फिल्में देकर माधुरी दीक्षित अपने करियर के टॉप पर थीं.

माधुरी को प्रॉपर्टी के लिए इतने पैसे देने पड़े थे
माधुरी दीक्षित ने इस कोठी के लिए 1996 में कागजी कार्रवाई और अन्य औपचारिकताएं व फीस आदि के रूप में हुडा ऑफिस में पहले 60 हजार रुपये जमा कराए थे और उसके बाद करीब 1.75 लाख रुपये दिए थे.

Intro:माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम माधव नैने आज पंचकूला के जिला सचिवालय में पहुंचे। जिला सचिवालय में पहुंच कर श्री राम माधव नैन ने पंचकूला की उस एमडीसी सेक्टर 4 की कोठी नम्बर 310 की रजिस्ट्री अमित तनेजा के नाम करवाई, जोकि 1996 में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधुरी दीक्षित को दी थी।

Body:आपको बता दें कि जिस कोठी की रजिस्ट्री करवाने माधुरी दीक्षित के पति पहुंचे थे, वो कोठी एमडीसी सेक्टर 4 में पड़ती कोठी।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल ने माधूरी दीक्षित को सीएम कोटे से प्लाट दिया था और हाल ही में बीते दिनों क्लियर ट्रिप डॉट कॉम के अमित तनेजा को माधुरी दीक्षित के पति ने इस कोठी को करीब सवा 3 करोड़ रुपये में बेचा था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.