पंचकूला: जिले में कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने शिरकत की. बैठक के दौरान लोगों ने पटवारी पर पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया. इस पर कार्रवाई करते हुए कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने पटवारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. साथ ही मंत्री कविता जैन ने इस पर पुलिस को जांच करने के आदेश भी दिए.
इस मामले में एक व्यक्ति ने बताया कि वो अपने प्लॉट के इंतकाल के काम के लिए पटवारी के पास गया था. जहां पटवारी ने काम करने के लिए उससे 1 हजार रूपये की मांग की. व्यक्ति के पास केवल 8 सौ रूपये थे. उसने पटवारी को देकर काम कराया. साथ ही बताया कि जब वह इंतकाल के कागज लेने गया था तो पटवारी की जगह कोई और व्यक्ति बैठक कर काम कर रहा था.