पंचकूला: सेक्टर-14 स्थित एक मशहुर ज्वैलरी शोरूम के गार्ड की बंदूक चोरी का मामला सामने आया है. मामला रात करीब 2.30 बजे का है. चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
सीसीटीवी को खंगालने पर पाया गया कि एक युवक,गार्ड के पास ही घूम रहा है. कुछ देर में कुर्सी पर बैठे गार्ड को नींद आ गई. तभी मौका देखते ही चोर बंदूक लेकर रफू-चक्कर हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रत्न सिंह निवासी जम्मू कश्मीर ने पुलिस को शिकायत दी और बताया कि सेक्टर-14 स्थित पीसी ज्वैलर में वो बतौर सिक्योरटी गार्ड का काम करता है. रात को कुर्सी पर बैठे-बैठे उसकी आंख लग गई. तभी इसी बीच किसी ने उसकी बंदूक चोरी कर ली.
सिक्योरिटी गार्ड ने शिकायत में बताया कि जब रात 3 बज कर 45 मिनट पर उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि उसकी बंदूक उसके पास नहीं थी. जिसके बाद वह पुलिस में मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने रत्न की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.