पंचकूला: सैलून मैनेजर से छेड़छाड़ और मंथली लेने के मामले में नया मोड़ आ गया है. महिला मैनेजर ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ से इंकार किया है, साथ ही आरोपी हवलदार को अपना परिचित बताया है. महिला मैनेजर के इस बयान के बाद मामला पूरी तरह से उलझ गया है.
पुलिस ने आरोपी हवलदार को गिरफ्तार किया
बता दें कि कुछ दिनों पहले पंचकूला के एक सैलून मालिक ने जश्न नाम के हवलदार पर छेड़खानी और मंथली लेने का आरोप लगाया था. अपने आरोपों को साबित करने के लिए सैलून मालिक की ओर से पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई गई. जिसमें आरोपी हलवदार महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ और कुछ पैसे लेता नजर आ रहा था.
महिला मैनेजर ने छेड़खानी से किया इंकार
वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी हवलदार को गिरफ्तार किया तो वहीं एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया, क्योंकि माना ये जा रहा था कि एसएचओ के ही कहने पर हवलदान मंथली ले रहा था, लेकिन कहानी में मोड़ तब आया जब महिला मैनेजर ने अपने साथ हुई छेड़खानी को ही नकार दिया.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: CAB पास होने पर झूमे पाकिस्तान से आए शरणार्थी, लगाए भारत माता की जय के नारे
दरअसल, बुधवार को पुलिस ने पहले मैनेजर को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया, जिसके बारे में सैलून मालिक ने शिकायत में जिक्र किया था. सैलून मालिक ने उससे छेड़छाड़ और मंथली देने की बात कही थी, लेकिन सीआरपीसी 164 के बयानों को दर्ज करवाने के दौरान लड़की ने इन सभी आरोपों को नकार दिया. उसने कहा कि जश्न के साथ उसके पारिवारिक रिश्ते हैं, जो रुपए वीडियो में आ रहे हैं, वो उसने अपने निजी काम के चलते दिए थे.
अभी भी स्टैंड करती है एफआईआर
पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की गई थी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी हवलदान जश्न को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि एफआईआर सैलून मालिक ने दर्ज करवाई थी, जिसके बाद लड़की ने उसके बताए आरोपों को नकारा है. ऐसे में एफआईआर अभी भी स्टैंड करेगी, क्योंकि पुलिस के पास वीडियो रिकॉर्डिंग है. इन दोनों सबूतों के आधार पर इन्वेस्टिगेशन की जा रही है. जिसके बाद ही सच सामने आ पाएगा.