पंचकूला: शुक्रवार को मेवात डबल मर्डर और डबल गैंगरेप मामले में आरोपियों की पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान पुलिस कस्टडी में मौजूद आरोपियों की हाजरी लगी. हालांकि शुक्रवार को कोर्ट में कोई कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट ने इस मामले में 18 जुलाई की तारीख दी है.
बता दें कि साल 2016 में 25 अगस्त को कुछ लोग जबरन एक घर में घुस गए थे. परिवार के सभी सदस्य उस समय सो रहे थे. इस दौरान घर के बाहर सो रहे लोगों से उन्होंने मार-पीट की और फिर उन्हें बांध दिया.
मेवात का ये मामला काफी चर्चित रहा. इस मामले ने मीडिया में भी काफी सुर्खियां बनाई. वहीं जांच को लेकर पुलिस पर भी काफी आरोप लगे. इस मामला राष्ट्रीय मुद्दा भी बना. जिसके बाद सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दिया.
ये भी पढ़िए: कोरोना: सरकार ने निजी अस्पताल में इलाज के रेट किए तय, अब आइसोलेशन बेड के लिए देने होंगे इतने रुपये