ETV Bharat / state

मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुई सुनवाई, हुड्डा समेत कई आरोपी हुए पेश - manesar land scam case hearing

मानेसर लैंड स्कैम मामले में आज पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस मामले में अभी बहस जारी रहेगी. वहीं अगली सुनवाई 7 मार्च को होगी.

Hearing in Manesar land scam case in cbi court
Hearing in Manesar land scam case in cbi court
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:53 PM IST

पंचकूला: मानेसर लैंड स्कैम मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुए और अन्य सभी आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए.

बचाव पक्ष वकील एसपीएस परमार ने बताया कि आरोपियों पर चार्ज लगाए जाने को लेकर सीबीआई की ओर से आज बहस जारी रही. उन्होंने बताया कि सीबीआई की ओर से की जा रही बहस अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी. वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 7 मार्च को होगी.

इस मामले में अभी तक क्या हुआ ?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. अब इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसमें हुड्डा के अलावा, एमएल तायल, चतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्वा डीटीपी जसवंत सिंह सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम आया है.

मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुई सुनवाई, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- AJL प्लॉट आवंटन मामले में हुई सुनवाई, ED ने बचाव पक्ष को दिए दस्तावेज

मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज किया था.

क्या है मानेसर लैंड स्कैम मामला?

इस मामले में आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले में मानेसर, नौरंगपुर और लखनोला गांव के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी. कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

पंचकूला: मानेसर लैंड स्कैम मामले में पंचकूला स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई. मामले में मुख्य आरोपी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुए और अन्य सभी आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए.

बचाव पक्ष वकील एसपीएस परमार ने बताया कि आरोपियों पर चार्ज लगाए जाने को लेकर सीबीआई की ओर से आज बहस जारी रही. उन्होंने बताया कि सीबीआई की ओर से की जा रही बहस अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी. वहीं मामले की अगली सुनवाई अब 7 मार्च को होगी.

इस मामले में अभी तक क्या हुआ ?

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी. अब इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. जिसमें हुड्डा के अलावा, एमएल तायल, चतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्वा डीटीपी जसवंत सिंह सहित कई बिल्डरों के खिलाफ चार्जशीट में नाम आया है.

मानेसर लैंड स्कैम मामले में हुई सुनवाई, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- AJL प्लॉट आवंटन मामले में हुई सुनवाई, ED ने बचाव पक्ष को दिए दस्तावेज

मानेसर जमीन घोटाले को लेकर सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था. इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर के आधार पर अपराधिक मामला दर्ज किया था.

क्या है मानेसर लैंड स्कैम मामला?

इस मामले में आरोप है कि अगस्त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुरुग्राम जिले में मानेसर, नौरंगपुर और लखनोला गांव के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी. कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने पौने दाम पर बेचने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.