पचंकूला: हरियाणा पुलिस ने आमजन की सुविधा के लिए एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि 26 मार्च को विभिन्न किसान सगंठनों द्वारा देशव्यापी 'भारत बंद' आह्वान के मद्देनजर उन्हें राज्य की विभिन्न सड़कों और राजमार्गो पर यात्रा करते समय ट्रैफिक अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:करनाल में किसान महापंचायत, टिकैत बोले- सरकार बताए बातचीत के लिए जगह और तारीख
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला में नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है. इन प्रबंधों का प्राथमिक उद्वेश्य जिला में सार्वजनिक शांति व व्यवस्था बनाए रखना. किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकना, आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति को बनाए रखना हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण लागु होनें वाले निर्देशों को भी ध्यान में रखा गया है.
इस भारत बंद आह्वान के संबंध में जिला पचंकूला से लगते बड़े-छोटे सड़क मार्ग जाम से प्रभावित हो सकते है :-
1. यमुनानगर-पंचकूला हाईवे: नेशनल हाईवे-73
2. अंबाला-जीकरपुर-कालका- सोलान(हिमाचल प्रदेश) (एनएच-22)
3. चंडीगढ़-रोपर- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-21)
4. पिंजौरी-नालागढ़ (एनएच-21 ए)
5. पटियाला-राजपुरा- जीकरपुर-पंचकूला(एनएच-64)
इसके जाम के प्रभाव का पीक समय सुबह 7.00 से शाम 7.00 के बीच रहने की संभावना है. पुलिस उपायुक्त पंचकूला ने कहा कि सभी नागरिकों को इन व्यवस्थाओं के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है. ताकि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले बना लें या उसमें संसोधन करने में सक्षम हो सकें.
ये भी पढ़ें:सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक किसानों का भारत बंद, खाप पंचायतें रोकेंगी ट्रेन, अनाज मंडियों की भी हड़ताल
पुलिस उपायुक्त पचंकूला ने आमजन को अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घर से वाहनों पर बाहर ना निकलें. अगर ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. पुलिस उपायुक्त पचंकूला मोहित हांडा ने आमजन से अपील की है कि गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है. तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें. सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है. पुलिस के अनुसार भारत बंद की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.