ETV Bharat / state

हरियाणा के पुलिसकर्मियों को थानों की मेस में मिलेगा स्वादिष्ट खाना, डीजीपी ने हर थाने को रिनोवेट करने के दिए आदेश - हरियाणा पुलिस थानों में होटल जैसी मैस

DGP Ordered Haryana Police Mess Like Hotel: हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आदेश जारी किए हैं कि सूबे के सभी पुलिस थानों में होटल जैसी मेस का खाना पुलिसकर्मियों को दिया जाए. इसकी शुरुआत पंचकूला के माता मनसा देवी थाना से शुरू की गई.

haryana police mess like hotel
haryana police mess like hotel
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 6:18 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के सभी पुलिस थानों में अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा. हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के सभी पुलिस थानों में होटल जैसी मैस का खाना पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाएगा. इसकी शुरुआत पंचकूला के माता मनसा देवी थाना से शुरू की गई.

पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, सभी एसीपी और थाना प्रभारियों ने मिलकर थाने की मेस में बना हुआ पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना खाया. पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा के सभी पुलिस थानों को रिनोवेट कर एक अच्छा प्रारूप देने के दिशा निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा पुलिस थाने के अंदर ही अच्छी व्यवस्था करने, पुलिस मुलाजिमों के बैठने की व्यवस्था अच्छी करने और कैंटीन बनाकर अच्छी क्वालिटी का खाना दिया जाना चाहिए. डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर माता मनसा देवी थाने में मिलकर खाना खाया है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे कैफे में मिलने वाला खाना अब थानों में मिलेगा और कम खर्चे में पुलिस मुलाजिम अच्छा खाना खा पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश है कि सभी जिलों के थानों को इंप्रूव करेंगे और थाने की मेस में मिलने वाले खाने को भी इंप्रूव करेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों के थानों को रिनोवेट किया जाए और इसके साथ ही थानों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी क्वालिटी का खाना मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें- अवैध शराब कारोबार और नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में हरियाणा पुलिस, 10 दिन में 444 मामले दर्ज, कैथल में 1 करोड़ की नशे की खेप बरामद

पंचकूला: हरियाणा के सभी पुलिस थानों में अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा. हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के सभी पुलिस थानों में होटल जैसी मैस का खाना पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाएगा. इसकी शुरुआत पंचकूला के माता मनसा देवी थाना से शुरू की गई.

पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, सभी एसीपी और थाना प्रभारियों ने मिलकर थाने की मेस में बना हुआ पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना खाया. पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा के सभी पुलिस थानों को रिनोवेट कर एक अच्छा प्रारूप देने के दिशा निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा पुलिस थाने के अंदर ही अच्छी व्यवस्था करने, पुलिस मुलाजिमों के बैठने की व्यवस्था अच्छी करने और कैंटीन बनाकर अच्छी क्वालिटी का खाना दिया जाना चाहिए. डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर माता मनसा देवी थाने में मिलकर खाना खाया है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे कैफे में मिलने वाला खाना अब थानों में मिलेगा और कम खर्चे में पुलिस मुलाजिम अच्छा खाना खा पाएंगे.

उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश है कि सभी जिलों के थानों को इंप्रूव करेंगे और थाने की मेस में मिलने वाले खाने को भी इंप्रूव करेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों के थानों को रिनोवेट किया जाए और इसके साथ ही थानों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी क्वालिटी का खाना मुहैया कराया जाए.

ये भी पढ़ें- अवैध शराब कारोबार और नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में हरियाणा पुलिस, 10 दिन में 444 मामले दर्ज, कैथल में 1 करोड़ की नशे की खेप बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.