पंचकूला: हरियाणा के सभी पुलिस थानों में अब पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा. हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हरियाणा के सभी पुलिस थानों में होटल जैसी मैस का खाना पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाएगा. इसकी शुरुआत पंचकूला के माता मनसा देवी थाना से शुरू की गई.
पंचकूला पुलिस के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा, सभी एसीपी और थाना प्रभारियों ने मिलकर थाने की मेस में बना हुआ पौष्टिक और अच्छी क्वालिटी का खाना खाया. पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा के सभी पुलिस थानों को रिनोवेट कर एक अच्छा प्रारूप देने के दिशा निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा पुलिस थाने के अंदर ही अच्छी व्यवस्था करने, पुलिस मुलाजिमों के बैठने की व्यवस्था अच्छी करने और कैंटीन बनाकर अच्छी क्वालिटी का खाना दिया जाना चाहिए. डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि पंचकूला जिले के सभी पुलिस अधिकारियों ने एक साथ बैठकर माता मनसा देवी थाने में मिलकर खाना खाया है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे कैफे में मिलने वाला खाना अब थानों में मिलेगा और कम खर्चे में पुलिस मुलाजिम अच्छा खाना खा पाएंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश है कि सभी जिलों के थानों को इंप्रूव करेंगे और थाने की मेस में मिलने वाले खाने को भी इंप्रूव करेंगे. उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों के थानों को रिनोवेट किया जाए और इसके साथ ही थानों में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी क्वालिटी का खाना मुहैया कराया जाए.