ETV Bharat / state

डीजीपी मनोज यादव ने की लोगों से 'सेफ होली' खेलने की अपील, पुलिस अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:48 PM IST

डीजीपी मनोज यादव ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए सेफ होली खेलें ताकि कोरोना संक्रमण ना फैले, साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा है.

DGP Manoj Yadav safe holi appeal
डीजीपी मनोज यादव ने की लोगों से ’सेफ होली’ खेलने की अपील

पंचकूला: हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर नागरिकों से आग्रह किया है कि वो इस बार रंगों और खुशियों के पर्व होली को मनाते समय कोविड प्रोटोकाॅल का सही से पालन करें और सावधानी के साथ सेफ होली खेलें.

सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से होली उत्सव मनाने पर पाबंदी के मद्देनजर डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस बार लोग घर पर होली का त्योहार पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. इस बार होली पर खुशियों भरे माहौल में सभी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि ये पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो और सभी कोरोना संक्रमण से भी बचे रहें.

ये भी पढ़ें: इस बार होली का रंग रहेगा फीका, नियम तोड़े तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

डीजीपी मनोज यादव ने फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि वो होली के मौके पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने रंगों के पर्व को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले ही कमर कसली है.

ये भी पढ़ें: होली खेलने पर लगी रोक से लोगों में नाराज़गी, सरकार से पूछा- चुनाव में कोरोना कहां गया था?

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष नाके स्थापित किए जाएंगे, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि हुड़दंगबाजी, छेड़खानी और अन्य घटनाओं को चेक करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली उत्सव मनाने पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अतिरिक्त, असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होली मनाने को लेकर गाइडलाइंस जारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

उन्होंने कहा कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों से कानून अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने नागरिकों से होली खेलते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की. हरियाणा पुलिस द्वारा 'सेफ होली' का संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

पंचकूला: हरियाणा पुलिस के डीजीपी मनोज यादव ने कोरोना की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर नागरिकों से आग्रह किया है कि वो इस बार रंगों और खुशियों के पर्व होली को मनाते समय कोविड प्रोटोकाॅल का सही से पालन करें और सावधानी के साथ सेफ होली खेलें.

सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक रूप से होली उत्सव मनाने पर पाबंदी के मद्देनजर डीजीपी ने उम्मीद जताई कि इस बार लोग घर पर होली का त्योहार पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे. इस बार होली पर खुशियों भरे माहौल में सभी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है ताकि ये पर्व सभी के लिए खुशियों से भरा हो और सभी कोरोना संक्रमण से भी बचे रहें.

ये भी पढ़ें: इस बार होली का रंग रहेगा फीका, नियम तोड़े तो पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

डीजीपी मनोज यादव ने फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा कि वो होली के मौके पर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने रंगों के पर्व को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले ही कमर कसली है.

ये भी पढ़ें: होली खेलने पर लगी रोक से लोगों में नाराज़गी, सरकार से पूछा- चुनाव में कोरोना कहां गया था?

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष नाके स्थापित किए जाएंगे, साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि हुड़दंगबाजी, छेड़खानी और अन्य घटनाओं को चेक करते हुए सार्वजनिक तौर पर होली उत्सव मनाने पर अंकुश लगाया जा सके. इसके अतिरिक्त, असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में होली मनाने को लेकर गाइडलाइंस जारी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

उन्होंने कहा कि किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों से कानून अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने नागरिकों से होली खेलते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की भी अपील की. हरियाणा पुलिस द्वारा 'सेफ होली' का संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.