पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी इस बार हरियाणा को मिल गई है. ये खेल टोक्यो ओलंपिक के बाद आयोजित किए जाएंगे. इन खेलों का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर जब पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो समझते हैं कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा के पंचकूला में होना गर्व की बात है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनेगी पहचान
पंचकूला विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता ने कहा कि पहली बार यहां खेलो इंडिया का कार्यक्रम होने वाला है, जिसमें लगभग 25 हजार खिलाड़ी पूरे देश से आएंगे और पंचकूला में खेलेंगे. ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय नक्शे पर आ चुका है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने से पंचकूला और आगे बढ़ेगा और खेलों का हब बनेगा.
केंद्रीय खेल मंत्री ने किया एलान
शनिवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पंचकूला में होने की जानकारी केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने दी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर खेल मंत्री किरण रिजिजू की ओर से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और खेल मंत्री संदीप सिंह भी मौजूद रहे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तारीख को लेकर रिजिजू ने कहा कि तारीखों की आधिकारिक घोषणा टोक्यो खेलों के स्थगित होने के बाद ही की जाएगी.
पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा हरियाणा, पंचकूला में होगा आयोजन
'हरियाणा ने खेलों को बढ़ावा दिया है'
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि एक राज्य के रूप में हरियाणा ने हमेशा खेलों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती है.
गुवाहाटी खेलो इंडिया में हरियाणा ने गाड़ा था लठ
इससे पहले गुवाहाटी में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा का जलवा देखने को मिला था. दूसरे राज्यों को दमदार चुनौती पेश करते हुए हरियाणा अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रहा था. 150 मेडल के साथ महाराष्ट्र अंक तालिका पर पहले नंबर पर रहा था, महाराष्ट्र ने 150 मेडल में 42 गोल्ड, 43 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल जीते, वहीं हरियाणा ने 111 मेडल जीते. जिनमें से 36 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल थे. हरियाणा ने सबसे ज्यादा मेडल कबड्डी, रेसलिंग और शूटिंग में जीते थे.