पंचकूला: राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) पर चल रहे रंजीत हत्या मामले (ranjit murder case) में सीबीआई कोर्ट (panchkula cbi court) ने बड़ा फैसला सुनाते हुए राम रहीम सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया था, जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है. इस मामले में अब सीबीआई की विशेष अदालत 12 अक्टूबर यानि मंगलवार को सभी दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.
इस मामले में राम रहीम के साथ कृष्णलाल, जसवीर, सबदील और अवतार भी आरोपी हैं. बता दें कि रंजीत सिंह मर्डर केस में गुरमीत राम रहीम पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. रंजीत मर्डर मामला साल 2002 का है और 2003 में ये मामला सीबीआई के पास आया था. दरअसल, सिरसा डेरे में एक साध्वी से कथित बलात्कार का आरोप सामने आने के बाद डेरा मैनेजर रंजीत सिंह के डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से मतभेद बढ़ गए थे.
ये भी पढ़ें- सुनारिया जेल में बंद राम रहीम के जन्मदिन पर ग्रीटिंग कार्ड और राखियां बना रहे डेरा प्रेमी
इसके बाद 10 जुलाई, 2002 को कुरुक्षेत्र जिले के खानपुर कोलियान गांव में उनके खेतों के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है. पंचकूला में विशेष सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त, 2017 को उसे दो साध्वियों से बलात्कार करने का दोषी ठहराया था और 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी. इसी सीबीआई कोर्ट ने 17 जनवरी 2019 को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
वहीं रंजीत हत्या मामले में कुल 6 आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी का नाम सबदिल है, दूसरे का नाम जसवीर है, तीसरे का नाम अवतार है, चौथे का नाम इंद्रसेन है. जिसकी उम्र करीब 87 साल है जोकि हाजिरी माफी पर है. वहीं पांचवें आरोपी का नाम कृष्णा है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में सजा काट रहा है और छठा आरोपी गुरमीत राम रहीम है जो पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले और साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.
ये भी पढ़ें- इन तीन तरह के बाबाओं में से किसे चुनेंगे आप ? कुछ की करतूत तो तोड़ देगी आपका विश्वास