पंचकूला: खनन विभाग पंचकूला से बचने के लिए माइनिंग माफिया नई-नई तकनीकें खोज रहा है. हाल ही में खनन विभाग की गाड़ी में GPS ट्रैकर (GPS in mining department vehicle) लगाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही माइनिंग अधिकारी ने चंडी मंदिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी है.
माइनिंग अधिकारी ने गाड़ी में GPS ट्रैकर लगा हुआ देखा तो उन्होंने पंचकूला के चंडी मंदिर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें खनन अधिकारी ने बताया कि सरकारी गाड़ी में अवैध रूप से GPS ट्रैकर लगाकर उनकी गाड़ी को ट्रैक किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस माइनिंग अधिकारी की शिकायत पर GPS ट्रैकर की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि GPS ट्रैकर में लगा जीपीएस सिम किसके नाम से है. साथ ही पुलिस GPS ट्रैकर को माइनिंग विभाग के अधिकारी की गाड़ी में लगाने वाले की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में हेरोइन, गांजा समेत करीब 800 किलो ड्रग्स का किया गया खात्मा
गौरतलब है कि खनन विभाग (mining department Panchkula) के इंस्पेक्टर सुशील कुमार माइनिंग के मामले को लेकर पंचकूला सेक्टर-25 चौकी के बाहर पुलिस टीम का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर अपनी गाड़ी के बंपर पर लगे एक पॉलिथीन पर पड़ी. जब इंस्पेक्टर सुशील ने पॉलिथीन को हटाकर देखा तो एक डिवाइस रखी हुई थी. जिसमें चेक करने के बाद पता लगा कि उसमें GPS ट्रैकर लगाया गया है. जिसके बाद सुशील कुमार ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. पुलिस को शिकायत देने के बाद अब पुलिस जीपीएस में लगी सिम किसके नाम से है और माइनिंग अधिकारी की गाड़ी में यह जीपीएस लगाने वाली की तलाश में जुट गई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP