पंचकूला: आवारा पशुओं का सड़कों पर घूमना पंचकूलावासियों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, खासतौर पर बेसहारा गौवंश जिनकी वजह से सड़क पर दुर्गघटना तो होती ही हैं. लेकिन अब पंचकूला में बेसहारा गायों के लिए एक गौशाला बनने जा रही है जिससे जनता की समस्या तो दूर होगी ही बल्कि इन आवारा गौवंशों को रहने के लिए एक सरक्षित जगह और पेट भरने के लिए खाना उपल्बध होगा.
दरअसल पंचकूला के सुखदर्शनपुर में एक एनजीओ द्वारा शहर की बेसहारा गायों के लिए गौशाला का निर्माण करवाया जा रहा है. इस गौशाला में एक साथ करीब 1200 गायों की रहने की व्यवस्था रहेगी. इस गौशाला का निर्माण लगभग 4 एकड़ जमीन पर करवाया जा रहा है और इसके साथ ही 14 एकड़ जमीन गोचरण के लिए गौशाला को दी जाएगी. पंचकूला के विधायक और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने खुद इस गौशाला का जायजा लिया है.
पंचकूला के सुखदर्शनपुर में बन रही इस गौशाला का नाम माधव गौशाला रखा गया है और माधव गौशाला ट्रस्ट को इस गौशाला के निर्माण की जिम्मेवारी सौंपी गई है. फिलहाल इस गौशाला का निर्माण जोरों पर है और गौशाला में गाये के लिए शेड, होदी, चारदीवारी आदि की व्यवस्था की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि इस गौशाला में कुल 6 शेड होंगे, जिसमें से एक शेड में गाय के खाने के लिए चारा रखा जाएगा और शेष 5 शेड गायों के लिए होंगे, इनमें से एक शेड में बैल रखे जाएंगे जबकि एक शेड में गर्भवती गायों को रखा जाएगा.
वहीं बीते दिनों पंचकूला की दो गौशालाओं में सैंकड़ों गायों की हुई मौत को ध्यान में रखते हुए क्या इस सुखदर्शनपुर की गौशाला में किसी प्रकार का विशेष प्रबंध किया जाएगा, पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जो भी एसओपी है उन्हें निर्देश जारी कर दिए गए है की सभी गौशालाओं में खाने-पीने से लेकर हर चीज का विशेष ध्यान रखा जाए और बाहर से आने वाले खाने की पूरी जांच करने के बाद ही गाय को खिलाया जाए ताकि पंचकूला में बीते दिनों हुई गायों की मौत की घटना दोबारा से ना हो.
नगर निगम के एस.ई विजय गोयल ने बताया कि सुखदर्शनपुर की इस गौशाला 2 करोड़ रुपए लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस गौशाला को एनजीओ द्वारा चलाया जाएगा और हालांकि शुरुआत में 50 से 55 लाख रुपए नगर निगम ने इस गौशाला के निर्माण में लगाए थे लेकिन अब इसका निर्माण कार्य एनजीओ को दे दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक इस गौशाला की 15 फरवरी 2018 को नींव पत्थर रखी गई थई और इसका निर्माण कार्य 1 साल में पूरा करने का टारगेट तय हुआ था. हालांकि ढाई साल बीत जाने के बाद अब जाकर कहीं ना कहीं इस गौशाला का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस गौशाला का निर्माण करीब 1 महीने में पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़िए: पंचकूला को मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात, 4 एकड़ में बनाया जा रहा डॉग पोंड
आपको बता दें कि पंचकूला में फिलहाल 3 गौशालाएं है, जिसमें से एक गौशाला एमडीसी में है जिसका नाम माता मनसा देवी गौधाम है जिसे पंचकूला वेलफेयर ट्रस्ट चला रहा है और इस गौशाला में करीब 1400 गायों के रहने की व्यवस्था है. दूसरी गऊशाला पंचकूला के सकेतड़ी में है और इस गौशाला का नाम श्री कृष्ण गोशाला है जिसमें करीब 400 गायों की रहने की व्यवस्था है और ये गौशाला फिलहाल एडीसी के अंडर है, यानी पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन के हाथ में है और तीसरी गौशाला बरवाला में है जिसमें करीब 300 गायों के रहने की व्यवस्था है.
खैर बेसहारा गाय और बैलों के सड़कों पर घूमने से सड़क हादसे भी होते रहते हैं और हादसों में कई लोगों की जाने जाती रही है. ऐसे में गायों और बैलों को एक स्थान मिलने से पंचकूला में कई हद तक सड़क हादसों में गिरावट आएगी.